टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गुरुवार के दिन साईँ बाबा मंदिर में जाकर का ये छोटा सा उपाय कर लें, चमत्कार ही चमत्कार जीवन में होंगे

गुरुवार के दिन बाबा साईंनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है। गुरुवार के दिन ये छोटा सा उपाय अगर आपने साईं बाबा के मंदिर में जाकर कर लिया तो उनकी कृपा आप पर बन जाएगी।

06:46 AM Feb 13, 2020 IST | Desk Team

गुरुवार के दिन बाबा साईंनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है। गुरुवार के दिन ये छोटा सा उपाय अगर आपने साईं बाबा के मंदिर में जाकर कर लिया तो उनकी कृपा आप पर बन जाएगी।

गुरुवार के दिन बाबा साईंनाथ की पूजा-अर्चना की जाती है। गुरुवार के दिन ये छोटा सा उपाय अगर आपने साईं बाबा के मंदिर में जाकर कर लिया तो उनकी कृपा आप पर बन जाएगी। बता दें कि साईं भक्त के जीवन में हर रोज एक नई कृपा साईं बाबा की इस उपाय से करने के बाद हो जाएगी। गुरु पूजा और गुरु कृपा पाने का दिन गुरुवार को माना गया है। 
साईं मंदिर में जाकर यह अचूक उपाय गुरुवार के दिन जरूर करें इससे भक्तों पर साईं बाबा का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा। साईं बाबा की आराधना का दिन गुरुवार को माना गया है। गुरुवार के दिन व्रत करके साईं मंदिर शाम को जाकर यह छोटा सा उपाए करने से जल्द ही प्रसन्न हो जाएंगे साईं नाथ और पूरी करेंगे अपने भक्तों की मुरादें। गुरुवार को सूर्यास्त के बाद ये काम करने से साईं बाबा की कृपा उनके भक्तों पर बन जाएगी।
1. गुरुवार के दिन उपवास का संकल्प लें और पूरे दिन रखें। 
2. किसी भी साईं मंदिर में गुरुवार के दिन शाम को जाकर एक 11 मुख वाला दीपक जलाएं और उसे बाबा के सामने रख दें। साथ ही श्री साईं चालीसा का 3 बार पाठ करें।
3. मान्यता है कि साईं बाबा का व्रत एक बार रखने के बाद लगातार 9 गुरुवार तक रखें।
4.गुरुवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साईं बाबा की तस्वीर या मूर्ति की पूजा करें।
5. साईं बाबा की मूर्ति या तस्वीर के नीचे पूजा के समय पीले रंग का वस्त्र बिछाकर उसपर पीले फूलों की माला चढ़ाएं।
6. शुद्ध चंदन का तिलक साईं बाबा की तस्वीर या फोटो पर लगाएं।
7. साईं व्रत की कथा बाबा के सामने घी का दीपक जलाकर करें और फिर 108 बार जप साईं बाबा के मंत्र का करें।
8. बेसन के लड्डू या फिर किसी भी शुद्ध मावे की मिठाई साईं नाथ को भोग में लगाएं। घर के सभी लाेगों को प्रसाद के रूप में भोग लगाने के बाद बांट दें।
9. फलाहार ग्रहण व्रत में करें लेकिन नमक से बने पकवान व्रत में ना खाएं।
10. गरीब, असहाय लोगों को भोजन गुरुवार का व्रत पूरा करने के बाद कराएं। ऐसा करने से बाबा की कृपा उनके भक्तों पर बनीं रहेगी। 
Advertisement
Advertisement
Next Article