For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हांगकांग को हलके में लेना पाकिस्तान के लिए पड़ सकता है भारी,दोनों के बीच आज करो या मरो वाला मुकाबला

हमने देखा कि हांगकांग भले ही मैच हार गई भारत से लेकिन उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया. बल्लेबाजों ने अंतिम गेंद तक प्रयास करते दिखे. इसमें हम यही कह सकते है कि पाकिस्तान को भारत ने ऑल आउट कर दिया पर वो हांगकांग को नहीं कर पाए.

11:28 AM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

हमने देखा कि हांगकांग भले ही मैच हार गई भारत से लेकिन उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया. बल्लेबाजों ने अंतिम गेंद तक प्रयास करते दिखे. इसमें हम यही कह सकते है कि पाकिस्तान को भारत ने ऑल आउट कर दिया पर वो हांगकांग को नहीं कर पाए.

हांगकांग को हलके में लेना पाकिस्तान के लिए पड़ सकता है भारी दोनों के बीच आज करो या मरो वाला मुकाबला
आज हांगकांग और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है, जो भी टीम जीतेगी वो अपनी जगह बनाएगी सुपर-4 में. तो आज किसी महामुकाबला से कम नहीं हैं. हालांकि पाकिस्तान को आज के मैच में काफी सतर्क रहना होगा. हांगकांग को अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी हलके में ले रहे है तो उनके लिए ये नुकसान देह है. जिस तरह से भारत के सामने हांगकांग का प्रदर्शन हुआ था, वैसे में वो पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दे सकता है.
Advertisement
हांगकांग भले क्वालीफायर से क्वालीफाई करके एशिया कप में अपनी जगह बनाई हो मगर उसने भारत के खिलाफ दिखा दिया कि उस टीम में भी दम है. हालांकि पाकिस्तान के पास गेंदबाजों की तो कमी है ही साथ-साथ बल्लेबाजों का भी बल्ला नहीं बोल रहा है. वैसे में देखा जा तो जिस तरह की बात हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले बोला था कि वो अगर क्वालीफायर के बाद लीग मैचों में उससे 5 परसेंट भी ज्यादा मेहनत करते है फील्ड पर तो वो एक टफ कॉम्पिटीशन दे सकते है, और उन्होंने इस बात को भारत के खिलाफ ही सिद्ध कर दिया.
Advertisement
हमने देखा कि हांगकांग भले ही मैच हार गई भारत से लेकिन उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया. बल्लेबाजों ने अंतिम गेंद तक प्रयास करते दिखे. इसमें हम यही कह सकते है कि पाकिस्तान को भारत ने ऑल आउट कर दिया पर वो हांगकांग को नहीं कर पाए. इसका मतलब साफ है कि हांगकांग की बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत हैं. ऐसे में दोनों टीम की वर्तमान में तुलना करें तो हांगकांग पूरी तरह से पाकिस्तान पर हावी हो सकता है.
पर पाकिस्तान भी एक अच्छी टीम है, जीत की उम्मीद ज्यादा उसी से लगाई जा रही है. पर पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज भी टीम में शामिल नहीं है, जिसका असर भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में हमें दिखा. कोई भी गेंदबाज हार्दिक और सर जडेजा के आगे महंगे साबित नहीं हो पा रहे थे. वहीं आज बाबर आजम की रणनीति क्या रहेगी, ये देखने वाली बात होगी.
आज का मुकाबला बाबर वरसेज बाबर होने वाला है, एक तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम होंगे तो वहीं दूसरी तरफ हांगकांग के बाबर हयात, जिन्होंने भारत के खिलाफ एक आतिशी पारी का जायजा दिया था. जब तक वो थे, तक तक ऐसा लगा था कि हांगकांग की टीम मैच आसानी से जीत लेगा, मगर भारतीय गेंदबाजों ने भी एक चैंपियन वाला खेल दिखाया और जीत हासिल की.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×