टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

खेलों के हुनर के साथ-साथ प्रतिभा का हुआ स्कूल प्रागंण में जमकर प्रदर्शन

75 साल पुराने कुंदन विद्या मंदिर स्कूल ने अपने 74 वें वार्षिक तीन दिवसीय खेल मेला शानो शौकत के साथ ख़ूबसूरत यादें छोड़ते हुआ संपन्न हो गया। स्कूल मैदान में

06:42 PM Dec 04, 2018 IST | Desk Team

75 साल पुराने कुंदन विद्या मंदिर स्कूल ने अपने 74 वें वार्षिक तीन दिवसीय खेल मेला शानो शौकत के साथ ख़ूबसूरत यादें छोड़ते हुआ संपन्न हो गया। स्कूल मैदान में

लुधियाना : 75 साल पुराने कुंदन विद्या मंदिर स्कूल ने अपने 74 वें वार्षिक तीन दिवसीय खेल मेला शानो शौकत के साथ ख़ूबसूरत यादें छोड़ते हुआ संपन्न हो गया।

Advertisement

स्कूल मैदान में एथलेटिक्स मीट के दौरान विभिन्न विद्यार्थियों के समूहों ने खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए अपने -अपने हुनर का जमकर दम दिखाया वही स्कूल की नन्ही छात्राओं ने एथलीट मीट के आखिरी दिन पंजाबी मुटियारों के भेस में सजधजकर हरियाणवी छोरियों के गाए गीतों के बोल पर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखते हुए मैदान में उपस्थित अभिभावकों के साथ-साथ आएं हुए मेहमानों और प्रंबधक कमेटी के सदस्यों समेत समस्त अध्यापकगणों ने नन्हें बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए शाबाशी दी।

कैप्टन से विवाद पर बोले सिद्धू – अमरिंदर मेरे पितातुल्य, मामले को खुद निपटा लूंगा

इस एथलीट मीट में कुल छह हाउस के विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया, स्कूल के चेयरमैन वी के गोयल ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का जिंदगी में अहम हिस्सा है और बचपन में खेले गए खेल ना केवल हमें तंदरूस्त रखते है बल्कि जिदंगी के हर मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हुए अच्छे और अनुशासित मनुष्य भी बनाते है।

इन तीन दिनों में 100, 200, 400, 1500 मीटर की दौड़ में खिलाडिय़ों ने हिस्सा लेते हुए एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी। इस के साथ ही एथलेटिक्स के लांग जम्प, हाई जम्प, शाटपुट्ट, जैवलिन थ्रो, लेमन रेस, बोरी दौड़ समेत और कई रोचक खेल मुक़ाबलों ने इस खेल दिवस को यादगारी बना दिया । आखिर में चेयरमैन वी के गोयल के साथ-साथ प्रिंसीपल श्रीमती नविता पुरी ने विजेता विद्यार्थियों को ईनाम देकर सम्मनित किया।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Next Article