For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान पर भड़का तालिबान, कहा- अमेरिकी ड्रोन पाक के रास्ते अफगानिस्तान में कर रहे प्रवेश

पाकिस्तान पर तालिबान ने बड़ा आरोप लगाया है, जिस वजह से उसकी मुश्किलें बढ़ चुकी है। तालिबान के अंतरिम रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने दावा किया कि अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के रास्ते युद्धग्रस्त देश में प्रवेश कर रहे हैं।

08:52 AM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तान पर तालिबान ने बड़ा आरोप लगाया है, जिस वजह से उसकी मुश्किलें बढ़ चुकी है। तालिबान के अंतरिम रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने दावा किया कि अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के रास्ते युद्धग्रस्त देश में प्रवेश कर रहे हैं।

पाकिस्तान पर भड़का तालिबान  कहा  अमेरिकी ड्रोन पाक के रास्ते अफगानिस्तान में कर रहे प्रवेश
पाकिस्तान पर तालिबान ने बड़ा आरोप लगाया है, जिस वजह से उसकी मुश्किलें बढ़ चुकी है। तालिबान के अंतरिम रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने दावा किया कि अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के रास्ते युद्धग्रस्त देश में प्रवेश कर रहे हैं। काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में सेना प्रमुख मुल्ला फसीह उद्दीन और मंत्रालय के प्रवक्ता के साथ मंत्रालय के एक साल के प्रदर्शन के बारे में बताते हुए, याकूब ने कहा, ‘हमने ड्रोन के सभी मार्गों को नहीं पकड़ा है, लेकिन हमारी खुफिया एजेंसियों ने बताया कि अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के रास्ते प्रवेश कर रहे हैं।’
Advertisement
वही, एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने याकूब के हवाले से खबर दी कि, ‘हम मांग करते हैं कि पाकिस्तान अपने हवाई क्षेत्र को अमेरिका द्वारा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे। अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात (आईईए) रडार सिस्टम को नष्ट कर दिया गया था, जब अमेरिकियों ने पिछले साल अगस्त में देश छोड़ दिया था।’ रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि आईईए की राष्ट्रीय सेना की संख्या आठ सीमा समूहों और प्रत्येक में 3,000 कर्मियों के साथ 150,000 सैनिकों तक पहुंच गई है।
ड्रोन हमले में मारा गया था अल-कायदा प्रमुख अयमान-अल-जवाहिरी
इसी के साथ सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को काबुल में सीआईए के ड्रोन हमले में मारे गए अल-कायदा प्रमुख अयमान-अल-जवाहिरी की हत्या की जांच अभी चल रही है और अभी पूरी नहीं हुई है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया, ‘अमेरिका अफगानिस्तान की संप्रभुता और दोहा समझौते का घोर उल्लंघन कर रहा है।’ इससे पहले, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मीडिया को बताया था कि युद्ध से तबाह देश ने अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में अपने ड्रोन का इस्तेमाल करने के खिलाफ अमेरिकी सरकार के साथ अपना विरोध दर्ज कराया था।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×