For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tamannaah Bhatia अपनी 'पर्सनल लाइफ' को लेकर काफी सजग, बोलीं- वही जाहिर करती हूं जो जरूरी....

तमन्ना भाटिया: पर्सनल लाइफ में गोपनीयता मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण

07:04 AM Mar 20, 2025 IST | Anjali Dahiya

तमन्ना भाटिया: पर्सनल लाइफ में गोपनीयता मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण

tamannaah bhatia अपनी  पर्सनल लाइफ  को लेकर काफी सजग  बोलीं  वही जाहिर करती हूं जो जरूरी

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर लोगों की बढ़ती जिज्ञासा पर बात की। वह जानती हैं कि लोग हमेशा उनके बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी ‘पर्सनल लाइफ’ को लेकर ‘काफी प्राइवेट’ हैं और केवल वही शेयर करती हैं, जिसमें वो सहज हैं।

तमन्ना भाटिया ने बताया

जब उनसे पूछा गया कि वह अपने निजता को कैसे बनाए रखती हैं वो भी तब जब लोग उनके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं। तमन्ना ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लोगों से मिलना-जुलना पसंद है। मुझे लोग अच्छे लगते हैं। मुझे हवाई अड्डे पर लोगों से मिलना जुलना अच्छा लगता है, मैं लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाती हूं। मैं ये सब बहुत खुशी से कर रही थी।”

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक शख्स उन्हें देखते-देखते थक गया था। अभिनेत्री ने कहा, “उसने मुझसे कहा, ‘सुनो, मैं तुम्हें ये करते हुए देखकर थक गया हूं। क्या तुम्हें थकान नहीं होती?’ मैंने जवाब दिया, ‘सुनो, मैंने ये काम चुना है। मैंने लोगों के बीच रहना चुना है। मैंने एक तरह से लोगों के लिए खुद को चुना है। वह अपनी पसंद से खुश हैं और उन्हें लोग पसंद हैं। मुझे अचानक घटने वाली चीजों से कोई परेशानी नहीं है।'”

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अजनबियों से बात करना बहुत पसंद है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ये एक खास अनुभव होता है, क्योंकि इससे आप ज्यादा गहराई से बातचीत कर पाते हैं। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हूं। जितना मुझे ठीक लगता है, उतना ही मैं शेयर करती हूं। मुझे इस बारे में कोई शिकायत नहीं है।”

तमन्ना ने 2005 में फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

86 फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसका सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि मैं समझती हूं कि मेरी जिंदगी में हर मोड़ क्यों महत्वपूर्ण रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैं उन उतार-चढ़ावों के लिए बहुत आभारी हूं। अगर वे उतार-चढ़ाव न होते, तो मैं कभी सीख ही नहीं पाती। इसलिए हर उतार-चढ़ाव ने मुझे वास्तव में विकसित होने का अवसर दिया।”

वह इन मोड़ों को एक अवसर मानती हैं, पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आज, अपने करियर के 20 सालों को देखकर, मुझे यह नजरिया मिला है। मैं सच में मानती हूं कि हर मोड़ और बदलाव एक मौका था और मैं उनके लिए आभारी हूं।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×