Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लाखों का ड्रेस पहनी नजर आई तमन्ना भाटिया, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान

तमन्ना भाटिया का फैशन सेंस लोगों को काफी पसंद आता है।वही अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में तमन्ना पिंक सीक्विन शर्ट और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं।वही तमन्ना की यह शर्ट ‘डेविड कोमा’ ब्रांड की है।जिसकी कीमत सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है।

01:43 PM May 28, 2022 IST | Desk Team

तमन्ना भाटिया का फैशन सेंस लोगों को काफी पसंद आता है।वही अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में तमन्ना पिंक सीक्विन शर्ट और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं।वही तमन्ना की यह शर्ट ‘डेविड कोमा’ ब्रांड की है।जिसकी कीमत सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है।

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तमन्ना भाटिया इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल तमन्ना ने कांन्स फिल्म फेस्टिवल में भी रेड कारपेट पर जमकर जलवे बिखेरे हैं।  एक्ट्रेस की कांन्स में हर एक ड्रेस और हर एक लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ हैं।  उनके ड्रेस को देख फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।  वही बॉलीवुड में अपना परचम लहराना के बाद तम्मना अब हॉलीवुड में भी कोशिस कर रही हैं।  व्है इन सब के बीच तमन्ना का एक और लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।  
Advertisement
तमन्ना भाटिया का सोशल मीडिया पर लुक हुआ वायरल 
दरअसल तमन्ना भाटिया का फैशन सेंस लोगों को काफी पसंद आता है। उनपर वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल हर आउटफिट्स सूट करते हैं। वही अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में तमन्ना पिंक सीक्विन शर्ट और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने बोल्ड आईज और रेड लिप्स मेकअप के साथ पूरा किया है। वहीं हाई रेड हील्स उनके लुक में और चार-चांद लगा रहे हैं। 
पिंक ड्रेस में कमाल लग रही तमन्ना 
वही तमन्ना की यह शर्ट ‘डेविड कोमा’ ब्रांड की है।जिसकी  कीमत सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है।  वही रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी यह शर्ट 1 लाख 70 हज़ार 990 रुपये और स्कर्ट 47,798 रुपये की है।  इस हिसाब से एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक 2,18,788 रुपये का होता है। वही इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्रालेट पेयर की है, जो उन्हें सिजलिंग लुक दे रहा है। 
कांन्स में भी जमकर जलवे बिखेरी हैं एक्ट्रेस 
वही तमन्ना ने कान्स फेस्टिवल में भी अपने कपड़ो और अपने मेकअप से सबको आश्चर्य चकित कर दिया था। फेस्टिवल में तमन्ना के द्वारा पहना गया हर लुक जमकर वायरल हुआ था।  और दर्शको ने उनके लुक पर जमकर प्यार भी बरसाया था। वही कहना भी गलत नहीं होगा कि, उनके किलर अदाओं ने  हर किसी को मदहोश कर दिया है। 
Advertisement
Next Article