Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tamannaah Bhatia Wedding Looks: इस वेडिंग सीजन जब ट्राई करेगी Tamannaah Bhatia के ये लहंगा लुक्स, सबकी नज़रे होगी बस आप पर

02:40 PM Sep 04, 2025 IST | Anjali Dahiya
Tamannaah Bhatia Wedding Looks

Tamannaah Bhatia Wedding Looks: तमन्ना भाटिया अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लहंगा लुक्स से हर बार फैशन का नया ट्रेंड सेट करती हैं। फ्लोरल से लेकर पारंपरिक लाल, रॉयल ब्लू, सिल्वर और पिंक लहंगे तक, हर आउटफिट में वह अलग अंदाज में नजर आती हैं। इस वेडिंग सीजन पहनें ऐसे लहंगा की हर कोई होगा आप पर फ़िदा, देखें लेटेस्ट कलेक्शन।

Tamannaah Bhatia Wedding Looks

1. Black and Golden Lehenga

Advertisement
Tamannaah Bhatia Wedding Looks

तमन्ना भाटिया ने अपने इस एलिगेंट लुक को मांग टीका, झुमके, रिंग्स और ब्रेसलेट के साथ एक्सेसराइज किया। इन तस्वीरों में तमन्ना भाटिया अपनी पतली कमर को जमकर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रहीं हैं।

2. Floral Printed Lehenga

Tamannaah Bhatia Wedding Looks

त्योहारों में हैवी ट्रेडिशनल लुक के साथ थोड़ा फ्रेश टच चाहती हैं, तो तमन्ना का वाइब्रेंट पर्पल फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है। उन्होंने इस लहंगे को सिंपल बोट-नेक ब्लाउज और मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया है। फ्लोरल पैटर्न इस आउटफिट को और भी ताजगी भरा और ट्रेंडी बनाता है। हल्के मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल करके आप किसी भी फंक्शन में सबसे अलग नजर आ सकती हैं।

3.Royal Blue Lehenga

Tamannaah Bhatia Wedding Looks

तमन्ना भाटिया सी ग्रीन कलर के डिजाइनर लहेंगे में यूनीक गेटअप में दिख रही हैं। यदि आप भी वेडिंग आउटफिट्स की खोज कर रहे हैं तो एक्ट्रेस का ये लुक परफेक्ट है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है।

4.Golden Lehenga

Tamannaah Bhatia Wedding Looks

पारंपरिक रंगों से हटकर अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो सिल्वर लहंगा ट्राई करें। तमन्ना का यह सिल्वर लहंगा स्टेटमेंट ज्वेलरी और बोल्ड मेकअप के साथ इतना शानदार लगता है कि आप किसी भी पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं। चमकदार फैब्रिक और मॉडर्न कट्स इसे फेस्टिव और पार्टी दोनों मौकों के लिए एक बेहतरीन चॉइस बनाते हैं।

5.Dark Pink Lehenga

Tamannaah Bhatia Wedding Looks

तमन्ना भाटिया मैजेंटा कलर के सिंपल साटन के लहेंगे में नजर आई। एक्ट्रेस ने अपने लुक को और निखारने के लिए हैवी गोल्डन, ग्रीन और पिंक कलर में कुंदन की ज्वैलरी पहनी थी। फैंस हमेशा से ही तमन्ना की दिलकश अदाओं से इम्प्रेस हो जाते है और खुद भी उनके लुक्स को फॉलो करते है।

Also Read: Navratri 2025: नवरात्री के 9 दिन पहनें इन रंगों की साड़ी, आपको देख सब करेंगे तारीफ

Advertisement
Next Article