नए डांस नंबर 'Nasha'में फिर छाईं Tamannah Bhatia, फिल्म 'Raid 2' का गाना हुआ रिलीज
तमन्ना भाटिया का नया डांस नंबर ‘नशा’ हुआ रिलीज, ‘रेड 2’ में मचाएगा धूम
रेड 2′ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को जारी किया था, जिसमें अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन दादा भाई के घर अपना 75वां छापा मारने पहुंचे। ‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को जारी किया था, जिसमें अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन दादा भाई के घर अपना 75वां छापा मारने पहुंचे। फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर के साथ अभिनेत्री सुप्रिया पाठक, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।गुलशन कुमार और टी-सीरीज की प्रस्तुति ‘रेड 2’ साल 2018 की थ्रिलर ‘रेड’ की सीक्वल है, जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस बीच तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ओडेला 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। वह फिल्म में शिव भक्त की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म साल 2022 की हिट तेलुगू क्राइम-थ्रिलर ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ की सीक्वल है।फिल्म में तमन्ना के साथ हेबाह पटेल, सुरेंद्र रेड्डी, वशिष्ठ एन सिम्हा, वामशी, पूजा रेड्डी, नागा महेश समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।अशोक तेजा के निर्देशन में बनी ‘ओडेला-2’ फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।