For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ajay Devgan की ‘रेड 2’ में Tamannaah का आइटम नंबर, Honey Singh के साथ मचाएंगी धमाल

रेड 2 में तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर, हनी सिंह के साथ लगाएंगी तड़का

02:54 AM Apr 01, 2025 IST | Tamanna Choudhary

रेड 2 में तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर, हनी सिंह के साथ लगाएंगी तड़का

ajay devgan की ‘रेड 2’ में tamannaah का आइटम नंबर  honey singh  के साथ मचाएंगी धमाल

‘रेड 2’ में तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर और यो यो हनी सिंह की उपस्थिति ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म के टीजर और किरदारों के लुक सामने आने के बाद अब इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है। तमन्ना भाटिया इस फिल्म में एक धमाकेदार आइटम नंबर करने जा रही हैं। खास बात यह है कि इस गाने में उनके साथ फेमस रैपर यो यो हनी सिंह भी नजर आएंगे।अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म के टीजर और किरदारों के लुक सामने आने के बाद अब इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है।

हाई-एनर्जी डांस ट्रैक पर करेंगी परफॉर्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रेड 2’ के मेकर्स फिल्म को और भी दिलचस्प बनाने के लिए इसमें एक स्पेशल प्रमोशनल सॉन्ग जोड़ रहे हैं। इस गाने को कोरियोग्राफर विजय गांगुली द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे मुंबई के एक स्टूडियो में महज दो दिनों में शूट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह गाना फिल्म के पोस्ट-क्रेडिट के तौर पर दिखाया जाएगा, जिससे दर्शकों को फिल्म खत्म होने के बाद भी एक यादगार एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि, इस गाने में तमन्ना और अजय देवगन एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं करेंगे।

रेड 2’ की कहानी और स्टारकास्ट

फिल्म ‘रेड 2’ की कहानी आयकर अधिकारी अमय पटनायक (अजय देवगन) के 75वें छापे पर आधारित होगी। इस बार वह एक ताकतवर बिजनेसमैन दादा भाई के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिसका किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और यशपाल शर्मा जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। वहीं, सौरभ शुक्ला अपने पुराने किरदार ताऊजी के रूप में वापसी करेंगे, जो इस बार भी फिल्म में रोमांच भरने का काम करेंगे।

Tamannaah Bhatia Earrings: तमन्ना जैसे झुमकों से पाएं नया लुक, बलमा भी हो जाएंगे फिदा

तमन्ना की अपकमिंग फिल्में

‘रेड 2’ के इस गाने की शूटिंग पूरी करने के बाद तमन्ना भाटिया अपनी अगली फिल्म ‘रेंजर’ के सेट पर वापस लौटेंगी। यह फिल्म जगन शक्ति के निर्देशन में बन रही है, जिसमें अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में हैं।

रिलीज को लेकर  उत्साह

‘रेड 2’ अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की मौजूदगी, रितेश देशमुख का दमदार विलेन अवतार, और यो यो हनी सिंह का एनर्जी से भरपूर गाना—इन सब वजहों से यह फिल्म दर्शकों के लिए एक जबरदस्त एंटरटेनमेंट पैकेज साबित हो सकती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×