टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

फिल्म ‘‘वेन्निरा अदई’’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुभवी तमिल अभिनेता श्रीकांत का निधन

दिवंगत जे जयललिता के साथ 1965 में आयी फिल्म ‘‘वेन्निरा अदई’’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुभवी तमिल अभिनेता श्रीकांत का मंगलवार को यहां निधन हो गया।

10:56 PM Oct 12, 2021 IST | Shera Rajput

दिवंगत जे जयललिता के साथ 1965 में आयी फिल्म ‘‘वेन्निरा अदई’’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुभवी तमिल अभिनेता श्रीकांत का मंगलवार को यहां निधन हो गया।

दिवंगत जे जयललिता के साथ 1965 में आयी फिल्म ‘‘वेन्निरा अदई’’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुभवी तमिल अभिनेता श्रीकांत का मंगलवार को यहां निधन हो गया।
फिल्म उद्योग के सूत्रों के अनुसार वह 82 वर्ष के थे ।
कलाकारों के संघ ‘नदिगर संगम’ के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कहा गया, ‘‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें श्रीकांत’’।
40 साल के अपने फिल्मी करियर में श्रीकांत ने नायक और खलनायक के अलावा विभिन्न भूमिकाएं निभायी। ‘वेन्निरा अदई’ (सफेद कपड़ा) का निर्देशन दिवंगत सीवी श्रीधर ने किया था।

Advertisement

उन्हें दिवंगत शिवाजी गणेशन, रजनीकांत और कमल हासन समेत तमिल सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की फिल्मों में कई सहायक भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है।
उनके यादगार किरदारों में 1974 में आयी सुपरहिट फिल्म ‘थंगा पठक्कम’ में एक सख्त पुलिस अधिकारी के बागी बेटे की निभायी भूमिका भी शामिल है। उन्होंने नायक के तौर पर रजनीकांत की पहली फिल्म ‘भैरवी’ में खलनायक की भूमिका भी निभायी थी।
Advertisement
Next Article