टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

तमिलनाडु चुनाव: मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और द्रमुक प्रमुख स्टालिन के नामांकन पत्र स्वीकृत

तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन समेत अहम नेताओं के नामांकन पत्र चुनाव अधिकारियों द्वारा स्वीकार कर लिये गये।

11:43 PM Mar 21, 2021 IST | Shera Rajput

तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन समेत अहम नेताओं के नामांकन पत्र चुनाव अधिकारियों द्वारा स्वीकार कर लिये गये।

तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन समेत अहम नेताओं के नामांकन पत्र चुनाव अधिकारियों द्वारा स्वीकार कर लिये गये। 
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर रविवार को अद्यतन आंकड़े के अनुसार जांच के बाद कुल 7,255 नामांकन पत्रों में से 4,526 स्वीकार कर लिये गये और 2,726 खारिज कर दिये गये। 
बारह मार्च से नामांकन पत्र भरा जाना शुरू हुआ था तब से लेकर 19 मार्च की आखिरी तारीख तक 6,183 पुरूषों और 1,069 महिलाओं और तीन ट्रांसजेंडरों ने पर्चा भरा। 
रविवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी तथा हार्बर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनोज पी सेल्वम समेत कई उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लंबी प्रक्रिया के बाद स्वीकार किये गये। 
वैसे अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन सेल्वम ने ट्वीट किया, ‘‘ नामांकन स्वीकार। आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। गंदी राजनीति पर अब विराम लगे।’’ 
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (एडपड्डी), द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन (कोलाथुर), उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम (बोडिनायकक्कानुर) और द्रमुक की युवा शाखा के सचिव उदयनिधि स्टालिन (चेपौक-तिरूवल्लीकेनी) के नामांकन स्वीकार किये गये। 
मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन (कोयंबटूर-दक्षिण), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एम मुरुगन (धारापुरम) , पार्टी की नेता खुशबू सुंदर (थाउंजैंड लाईट्स) अम्मल मक्कल मुनेत्र कषगम के टी टी वी दिनाकरण (कोविलपट्टी) आदि अन्य बड़े उम्मीदवार हैं जिनके नामांकन स्वीकार किये गये हैं। 
करूर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 97 उम्मीदवार हैं। भवानी सागर और वानून में सबसे कम 13-13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं। 
कन्याकुमारी लोकसभा उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 
Advertisement
Advertisement
Next Article