Tamil Nadu: DMK नेता से जुड़े परिसरों पर IT की रेड
10:48 AM Nov 03, 2023 IST | Jyoti kumari
Advertisement 
HIGHLIGHT:
Advertisement 
Advertisement 
Advertisement 
- तमिलनाडु के राज्यमंत्री ईवी वेलु से जुड़े ठिकानों पर शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा।
 - वेलु के तिरुवन्नामलाई के घर और कई जगहों पर तलाशी ली।
 - ट्रैक्स चोरी के आरोप में आयकार विभाग ने छामेमारी की।
 
आयकर विभाग ने तमिलनाडु के करूर जिले में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली। यह छापेमारी कथित तौर पर दिवंगत द्रमुक नेता वासुगी मुरुगेसन और तमिलनाडु के मंत्री और राजमार्ग और पीडब्ल्यूडी मंत्री ईवी वेलु से जुड़े कई स्थानों पर की गई। आईटी अधिकारियों ने दिवंगत वासुगी मुरुगन की बहन के घर और ईवी वेलु के पसंदीदा स्थान पर तलाशी ली।
टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर हो रही है छापेमारी
आयकर अधिकारियों ने तिरुवनमलाई में अरुणाई इंजीनियरिंग कॉलेज में भी तलाशी ली। एईसी की स्थापना 1993 में ई. वी. वेलु द्वारा की गई थी। तलाशी से पहले सीआईएसएफ सुरक्षा और स्थानीय पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी।  सूत्रों के मुताबिक, मंत्री और उनके परिवार पर टैक्स चोरी का आरोप है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 Join Channel