For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तमिलनाडु : युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

एनआईए की कार्रवाई से कट्टरपंथी नेटवर्क का खुलासा…

12:28 PM Jun 19, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

एनआईए की कार्रवाई से कट्टरपंथी नेटवर्क का खुलासा…

तमिलनाडु   युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के मामले में nia की बड़ी कार्रवाई  4 गिरफ्तार

तमिलनाडु में एनआईए ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो अरबी कॉलेज के संस्थापक जमील बाशा के साथ मिलकर युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे थे। ये आरोपी सलाफी-जिहादी विचारधारा का प्रसार कर रहे थे और कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले से जुड़े हैं। एनआईए की जांच में इनकी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का खुलासा हुआ है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को तमिलनाडु में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनका अरबी कॉलेज के संस्थापक जमील बाशा से संपर्क रहा है। यह केस तमिलनाडु के कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले से जुड़ा है। इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए द्वारा गिरफ्तार चारों आरोपियों की पहचान अहमद अली, जवाहर सातिक, राजा अब्दुल्ला उर्फ मैक राजा और शेख दाऊद के रूप में हुई है। चारों को मद्रास अरबी कॉलेज के संस्थापक जमील बाशा ने कट्टरपंथी बनाया था।

कट्टरपंथी के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई

वह अपने साथियों के साथ मिलकर भोले-भाले युवाओं की भर्ती करता था और तमिलनाडु में अरबी भाषा की कक्षाएं देने के नाम पर उनमें सलाफी-जिहादी विचारधारा भरता था। एनआईए ने पहले जमील बाशा और उसके साथियों इरशाद, सैयद अब्दुर रहमान और मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। ये सभी आरोपी क्लासरूम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी राष्ट्र विरोधी कट्टरपंथीकरण और भर्ती गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर रहे थे।

अरबी कॉलेज के संस्थापक से जुड़े चार गिरफ्तार

जांच से पता चला है कि आरोपी खिलाफत विचारधारा को बढ़ावा दे रहे थे और जिहाद के जरिए शहादत का महिमामंडन कर रहे थे। उन पर इस्लामिक राज्य की स्थापना के लिए लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से हिंसा और सशस्त्र विद्रोह को बढ़ावा देने का आरोप है। माना जाता है कि बाशा और उसके साथियों द्वारा कथित रूप से तैयार किए गए कट्टरपंथी नेटवर्क ने अक्टूबर 2022 में जेमशा मुबीन द्वारा किए गए आत्मघाती बम विस्फोट को अंजाम दिया था।

एनआईए की जांच जारी

उस घटना में, मुबीन ने कोयंबटूर में एक प्राचीन मंदिर के पास एक स्थान पर वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (वीबीआईईडी) चलाया, जिसके परिणामस्वरूप एक बड़ा सुरक्षा खतरा पैदा हो गया और कट्टरपंथी आतंकी मॉड्यूल पर देशव्यापी कार्रवाई शुरू हो गई। एनआईए देश के खिलाफ कट्टरपंथी आतंकी गतिविधियों की जांच करने के अपने प्रयासों के तहत जांच जारी रखे हुए है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×