Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तमिलनाडु : पी तंगमणि बोले- लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने, शराब की दुकानें खोलने पर मुख्यमंत्री करेंगे फैसला

तमिलनाडु के आबकारी एवं निषेध मंत्री पी तंगमणि ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने या नहीं बढ़ाने और तमिलनाडु राज्य विपणन निगम द्वारा संचालित शराब की दुकानें खोले जाने या नहीं खोले जाने के संबंध में मुख्यमंत्री फैसला करेंगे।

02:54 PM Apr 10, 2020 IST | Desk Team

तमिलनाडु के आबकारी एवं निषेध मंत्री पी तंगमणि ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने या नहीं बढ़ाने और तमिलनाडु राज्य विपणन निगम द्वारा संचालित शराब की दुकानें खोले जाने या नहीं खोले जाने के संबंध में मुख्यमंत्री फैसला करेंगे।

तमिलनाडु के आबकारी एवं निषेध मंत्री पी तंगमणि (P Tangmani) ने शुक्रवार को (यानी आज) कहा कि लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने या नहीं बढ़ाने और तमिलनाडु राज्य विपणन निगम द्वारा संचालित शराब की दुकानें खोले जाने या नहीं खोले जाने के संबंध में मुख्यमंत्री फैसला करेंगे।
Advertisement
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार शराब न मिलने पर शेविंग लोशन पीने के कारण लोगों की मौत की घटनाओं और अन्य पहलुओं के मद्देनजर टीएएसएमएसी की दुकानें फिर से खोलने पर विचार करेगी, तंगमणि ने कहा, ‘‘ इस पर फैसला 14 अप्रैल के बाद ही किया जा सकता है। 
बंद लागू होने तक दुकानें नहीं खुलेंगी।’’ इस संबंध में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बंद जारी रखने या नहीं रखने और टीएएसएमएसी की दुकानें फिर से खेले जाने संबंधी फैसले ‘‘नीतिगत हैं और इन पर मुख्यमंत्री ही फैसला करेंगे’’। मंत्री ने कहा कि अभी कुछ बताया नहीं जा सकता। 
उन्होंने संकेत दिया कि शराब की दुकानों खोलने या नहीं खोलने के संबंध में स्पष्ट तस्वीर 14 अप्रैल को ही सामने आएगी। नशा करने के लिए कुछ लोगों द्वारा हानिकारक पदार्थ पीने और कथित रूप से आत्महत्या करने जैसे कड़े कदम उठाने के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों को शराब पीने के कुप्रभावों के बारे में बताने और उन्हें समझाने के लिए जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
Advertisement
Next Article