W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तमिलनाडु पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र के साथ 31 बांग्‍लाद‍ेश‍ि‍यों को क‍ि‍या गिरफ्तार

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में आतंकवाद विरोधी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

12:02 PM Jan 12, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में आतंकवाद विरोधी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

तमिलनाडु पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र के साथ 31 बांग्‍लाद‍ेश‍ि‍यों को क‍ि‍या गिरफ्तार

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में आतंकवाद विरोधी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इसमें 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर आरोप है कि वे फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर भारतीय पहचान के रूप में काम कर रहे थे। कोयंबटूर की आतंकवाद विरोधी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तिरुपुर जिले के कपड़े के कारखानों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी युवक रह रहे हैं और काम कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसपी बद्री नारायणन और एडीएसपी आनंदकुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने पल्लादम के पास अरुलपुरम और सेंथूरन जैसे इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।

कपड़े के कारखानों में कर रहे थे काम

इस अभ‍ि‍यान के दौरान, पुलिस को पता चला कि 28 बांग्लादेशी युवक फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करके एक निजी कपड़े की कंपनी में काम कर रहे थे। इसके अलावा, पुलिस ने वीरपंडी और नल्लूर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में क्रमश: दो और एक बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया। कुल मिलाकर 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें संबंधित पुलिस स्टेशनों के हवाले कर दिया गया। इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर विदेशी नागरिक भारत में रह रहे हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

इससे पहले पांच जनवरी तमिलनाडु के इरोड जिले में पेरुंदुरई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। पुलिस ने बांग्लादेश के सात नागरिकों को गिरफ्तार किया था। ये सभी नागरिक अवैध रूप से इरोड जिले में रह रहे थे। पुलिस ने बताया था कि सभी बांग्लादेशी नागरिक बिना आवश्यक परमिट या दस्तावेज प्राप्त किए क्षेत्र में मजदूरों के रूप में काम कर रहे थे। यह लोग पेरुंदुरई के एक गांव वेप्पमपलायम में रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद साहिदुल (48), मोहम्मद अनारुल इस्लाम (26), मोहम्मद मुनीरुल इस्लाम (24), मोहम्मद मासूम (22), मोहम्मद रुजीबुल (37), लाल और मुसुरुल्ला आद‍ि के रूप में हुई है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×