Tamil Nadu: किसानों को मिली राहत, बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिए 134 करोड़ रुपये के कृषि कर्ज
बैंक ऑफ बड़ौदा ने तमिलनाडु में हाल में हुए किसानों तक पहुंच बनाने के 15 दिन के कार्यक्रम के तहत यहां 134 करोड़ रुपये के कृषि ऋण मंजूर किए हैं।
03:20 PM Dec 03, 2022 IST | Desk Team
बैंक ऑफ बड़ौदा ने तमिलनाडु में हाल में हुए किसानों तक पहुंच बनाने के 15 दिन के कार्यक्रम के तहत यहां 134 करोड़ रुपये के कृषि ऋण मंजूर किए हैं।‘बड़ौदा किसान पखवाड़े’ के पांचवे संस्करण का आयोजन यहां 15 से 30 नवंबर तक हुआ। इसमें बैंक की 161 अर्द्ध शहरी और ग्रामीण शाखाओं ने हिस्सा लिया।
Advertisement
बैंक ने शनिवार को एक बयान में बताया कि तमिलनाडु के 20,000 से अधिक किसानों को 134 करोड़ रुपये के कृषि कर्ज दिए गए हैं।बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख (चेन्नई) ए सरवनकुमार ने कहा, ‘‘हमने किसान समुदाय तक व्यापक पहुंच बनाई और उन्हें विभिन्न प्रकार के कृषि ऋणों के बारे में, बैंकिंग सेवाओं और सरकार की विभिन्न कृषि पहलों के बारे में जानकारी दी।’’
Advertisement