Tamil Nadu Stampede: मृतकों के परिजनों ने को विजय देंगे 20-20 लाख रुपए, PM मोदी ने भी किया मुआवजे का ऐलान
Tamil Nadu Stampede: तमिलनाडु में फिर एक बार स्टार्स से मिलने की चाहत ने लोगों की जान ले ली। तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कज़गम (टीवीके) की रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत और 51 लोगों के आईसीयू में भर्ती की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए तत्काल वित्तीय सहायता और न्यायिक जांच की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। टीवीके के प्रमुख विजय ने भी मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
Karur Stampede Updates: मृतकों के लिए 20-20 लाख देंगे विजय
अभिनेता विजय ने करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह प्रभावित परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री स्टालिन ने पहले प्रत्येक को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी, जबकि उन्होंने घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये देने का अनुरोध किया था।
PM Modi Announce 2 Lakhs: पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"
Tamil Nadu Stampede: सीएम ने किया 10 लाख के मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी। वहीं, घायलों को 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इस हादसे की विस्तृत जांच के लिए मुख्यमंत्री ने एक न्यायिक जांच आयोग गठित करने का भी आदेश दिया है। इस आयोग का नेतृत्व हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस अरुणा जगदीशन करेंगी। आयोग को घटना की पूर्ण जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपने को कहा गया है। सीएम स्टालिन ने यह भी घोषणा की है कि वह देर रात तक खुद करूर पहुंचेंगे। वहां वे पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना जताएंगे और अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें- Karur Stampede: 39 मौतों का जिम्मेदार कौन? DGP बोले- विजय के लेट पहुंचने से…