Tamilnadu: बारिश का बरपा कहर सड़के बनी समुद्र, मोटरसाइकिल समेत कारें बनी न
09:10 AM Dec 06, 2023 IST | Pratibha
Chennai Rain Car Bike Floating Video: तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से हर जगह पानी भर चुका है। साथ ही मोटरसाइकिल समेत कई गाड़ियां पानी में बह गई है।
Advertisement
Courtesy ; वायरल वीडियो एक्स पर @Subytweets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
रविवार से तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी
बता दें, भारतीय मौसम विभाग की तरफ से कई दिन पहले तमिलनाडु में बारिश और चक्रवात को लेकर भविष्यवाणी की गई थी इसके बाद रविवार से तमिलनाडु में बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है। इसी के साथ ही यह अनुमान भी लगाया गया कि कभी भी मिचौंग नाम का चक्रवात तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है। इसलिए प्रशासन और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी(Chennai Rain Car Bike Floating Video)कर दिया था। हालांकि चक्रवात से पहले ही तमिलनाडु में भारी बारिश हो गई और देखने को यह मिला कि सड़क समुद्र में तब्दील हो गई है और इतना ही नहीं कार मोटरसाइकिल पानी में नाव की तरह बह रही हैं।
Courtesy ; वायरल वीडियो एक्स पर @sathya1405 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
Courtesy ; वायरल वीडियो एक्स पर @Swetha_little_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
खिलौनों की तरह बह रही हैं गाडियां
इन दिनों वीडियो को देखने के बाद आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गड़ियां पानी में खिलौनों की तरह बह रही हैं। ऐसा ही मंजर बस अड्डों, सड़कों, गलियों, रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है। इसी के साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया है। तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से सब कुछ हस्त-व्यस्त हो गया है। इसके चलते राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने 5 दिनों तक स्कूल और दफ्तर बंद कर करने के आदेश जारी किया है। इसी के साथ ही 118 ट्रेनों को रद्द किया है।
Courtesy ; वायरल वीडियो एक्स पर @shukla_tarun नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement