Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तांती समाज ने अपने हक के लिए भरा हुंकार

आज तक कोई ना विधायक ना कोई एमपी अपने समाज बना ।हमलोगों को अपने अधिकार के लिए के लिए लड़ाई लड़नी होगी ।तभी हमें न्याय मिल सकता है।

10:18 PM Jan 31, 2019 IST | Desk Team

आज तक कोई ना विधायक ना कोई एमपी अपने समाज बना ।हमलोगों को अपने अधिकार के लिए के लिए लड़ाई लड़नी होगी ।तभी हमें न्याय मिल सकता है।

बांका के आरएम के मैदान में हुआ विशाल रैली। हजारों की संख्या में महिला पुरुष युवाओं ने लिया भाग। बांका जिला आराम के मैदान में पहली बार भारतीय 5 चकोतरा महापंचायत अधिकार रैली का आयोजन किया गया इसमें पान चपोता उर्फ तांती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत गुप्ता ने दीप जलाकर उद्घाटन किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र जीत गुप्ता ने अपने भाषण में कहा कि देश की आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बाद भी पान चपोता समुदाय के लोग को सभी राजनीतिक पार्टियों ने राजनीतिक अछूत समझ कर सत्ता के भागीदारी से दूर रखा। विधानसभा लोकसभा एवं राज्यसभा के उम्मीदवार पर भी विचार नहीं किया। पर हमारा पान चपोता समाज शोषित होते रहा।

सभी ने वोट लेने का काम किया किसी ने देने का काम नहीं किया। इसलिए आज हम मंदार की धरती पर राजनीति हुंकार भरा है । वक्त आ गया है कि हमारे नेता बने ।बांका जिला में 2.54 लाख आबादी है जिसमें 1.72 लाख वोटर है । बिहार में से हमलोगों की आबादी7.3% है लेकिन आज तक कोई ना विधायक ना कोई एमपी अपने समाज बना ।हमलोगों को अपने अधिकार के लिए के लिए लड़ाई लड़नी होगी ।तभी हमें न्याय मिल सकता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article