Tanushree Dutt on Bigg Boss: मैं इतनी सस्ती नहीं हूं, तनुश्री दत्ता ने ठुकराया Bigg Boss का 1.65 करोड़ का ऑफर
Tanushree Dutt on Bigg Boss: आजकल टीवी और सोशल मीडिया पर बिग बॉस का खूब नाम चलता है। हर साल कई बड़े-बड़े स्टार्स को बुलाया जाता है और उन्हें मोटी रकम भी दी जाती है। लेकिन इस बार एक खबर आई है जिसने सबको चौंका दिया।
Tanushree Dutt on Bigg Boss

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने खुद बताया कि उन्हें 1.65 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था बिग बॉस में जाने के लिए।, इतनी बड़ी रकम! लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया।
क्यों Tanushree ने किया ऑफर रिजेक्ट ?

तनुश्री का कहना है कि वो इस तरह के शो में कम्फर्टेबल महसूस नहीं करतीं।उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में प्राइवेसी नहीं होती। कैमरे हर जगह लगे रहते हैं, हर छोटी-बड़ी बात रिकॉर्ड होती है। कभी-कभी ऐसी स्थिति भी आ सकती है कि लड़का-लड़की एक ही बेड शेयर करें। इस बात पर तनुश्री ने साफ कहा– “मैं ऐसी चीज़ कभी नहीं करूँगी, चाहे कितने भी पैसे मिलें।”
पैसे से ज्यादा इज़्ज़त ज़रूरी है

तनुश्री ने ये भी कहा कि वो “इतनी सस्ती नहीं” कि पैसों के लिए अपनी मर्यादा और आत्म-सम्मान छोड़ दें। उनका कहना है कि पिछले 11 सालों से उन्हें बार-बार बिग बॉस का ऑफर आता रहा है, लेकिन हर बार उन्होंने मना किया।

Bigg Boss मेकर्स ने क्या कहा?
Tanushree Dutt ने बताया कि शो की टीम और स्टाइलिस्ट ने कहा कि उनसे बड़ी एक्ट्रेस को भी इतनी ही रकम मिली है, और अगर चाहें तो उन्हें और पैसे भी दिए जा सकते हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने इंकार कर दिया।
हर किसी को अपनी लाइफ और अपनी प्राइवेसी पर हक है। अगर उन्हें लगता है कि बिग बॉस उनके लिए सही जगह नहीं है, तो उनका फैसला सबसे बेहतर है।