Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tanushree Dutta हुईं हैरेसमेंट का शिकार? 2018 में Nana Patekar पर लगाए थे यौन शोषण के आरोप

11:37 AM Jul 23, 2025 IST | Arpita Singh
Tanushree Dutta

Tanushree Dutta एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘आशिक बनाया आपने’ जैसी फिल्मों से फेम पाने वाली अभिनेत्री बीते कुछ समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अब वे फिर से खबरों में हैं, और इस बार वजह है – उनका दर्द भरा वीडियो। मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बुरी तरह रोती हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं कि उन्हें अपने ही घर में हैरेसमेंट का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement
Tanushree Dutta

Tanushree Dutta का वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो में Tanushree Dutta भावुक होकर कहती हैं, “मैं बहुत परेशान हूं, पिछले 5 सालों से ये सब झेल रही हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती, न मैं काम कर पा रही हूं, न घर संभाल पा रही हूं। मैंने पुलिस को कॉल किया और उन्होंने मुझे कहा कि थाने आकर शिकायत दर्ज कराइए।”

उन्होंने यह भी कहा कि, “मैं मेड नहीं रख सकती, कोई मेरे घर की जासूसी कर रहा है। मेरी प्राइवेसी नहीं बची है। प्लीज, कोई मेरी मदद करे।” इस वीडियो के साथ उन्होंने अपने कैप्शन में साल 2018 के मी टू मूवमेंट का भी ज़िक्र किया है। यह वही घटना थी जब तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इस बयान के बाद पूरे बॉलीवुड में भूचाल आ गया था। हालांकि मामले में बाद में नाना पाटेकर को क्लीन चिट भी मिल गई, लेकिन तनुश्री इस मुद्दे को बार-बार उठाती रही हैं

Tanushree Dutta

लगाए गंभीर आरोप

इस बार भी Tanushree Dutta ने अपने वीडियो में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके आरोप गंभीर हैं। वह कह रही हैं कि उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। उनका घर सुरक्षित नहीं है, और वह अकेली महसूस कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर कैसा है रिएक्शन?

वीडियो वायरल होने के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ भी बता रहे हैं। लेकिन सच्चाई क्या है, ये तो समय ही बताएगा।

Tanushree Dutta

नाना पाटेकर विवाद की यादें ताजा

2018 में जब Tanushree Dutta ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, तब यह मामला फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट से जुड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने डांस सीक्वेंस के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया। इस मामले ने खूब तूल पकड़ा और बाद में कई और अभिनेत्रियों ने भी अपनी कहानियां शेयर कीं।

Tanushree Dutta on Nana Patekar

Tanushree Dutta की लाइफ में क्या चल रहा है?

तनुश्री इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और भारत में ही रह रही हैं। उन्होंने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया है। लेकिन बीते कुछ महीनों में वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं और सामाजिक मुद्दों पर बात करती रहती हैं।

Tanushree Dutta  का यह वीडियो कई सवाल खड़े करता है। अगर उनके आरोप सही हैं तो उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए और सुरक्षा दी जानी चाहिए। वहीं अगर यह मामला फिर से पुरानी कंट्रोवर्सी को हवा देने का प्रयास है, तो इससे उनकी छवि पर भी असर पड़ सकता है। सच जो भी हो, एक महिला के दर्द को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। देखने वाली बात होगी कि पुलिस और प्रशासन इस पर क्या कदम उठाते हैं।

Also Read: Shilpa Shirodkar Shot Dead: गोली लगने से गई Shilpa Shirodkar की जान?

Advertisement
Next Article