For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tanushree Dutta ने खोला Bollywood का काला राज, बोलीं- Sushant Singh Rajput की तरह मुझे भी..."

09:50 AM Jul 26, 2025 IST | Yashika Jandwani
tanushree dutta ने खोला bollywood का काला राज  बोलीं  sushant singh rajput की तरह मुझे भी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वह रोते हुए नजर आईं और दावा किया कि उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने तनुश्री को सपोर्ट किया और सांत्वना दी। अब एक्ट्रेस ने खुद इस वायरल वीडियो और अपनी मौजूदा स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मीटू के बाद शुरू हुईं परेशानियां

मीडिया से बातचीत के दौरान तनुश्री (Tanushree Dutta) ने बताया कि उनका वीडियो एक इमोशनल आउटबर्स्ट था। उन्होंने कहा, “पिछले पांच सालों में मेरे साथ बहुत कुछ ऐसा हुआ है जिसे समझने में मुझे वक्त लग गया। मीटू मूवमेंट के बाद मुझे अजीब-अजीब चीजों का सामना करना पड़ा। जब आपको कोई फॉलो करता है, तो आप तुरंत रिएक्ट नहीं करते, लेकिन एक समय आता है जब आप अंदर से टूट जाते हैं।”

tanushree dutta

एक्सीडेंट और खाने में मिलावट

तनुश्री (Tanushree Dutta) ने बताया कि उनके साथ कई संदिग्ध घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा, “मेरा एक्सीडेंट हुआ और वो भी ब्रेकफेल के कारण। मेरे खाने-पीने की चीजों में कुछ मिलाया गया ताकि मुझे बीमार किया जा सके। घर के बाहर अजीब घटनाएं होने लगीं, सिक्योरिटी में भी परेशानियां आईं। इतने सारे मामलों ने मुझे झकझोर कर रख दिया।” उन्होंने आगे कहा, “मैं इन सबके बावजूद शांत रही। पहले मैं खुद को यह समझाना चाहती थी कि ये सब हो क्या रहा है? जब मुझे चीजें समझ आने लगीं तो ही मैंने रियेक्ट किया।"

चुनी अध्यात्म की राह

तनुश्री ने कहा कि वह अध्यात्म की राह पर हैं और इसी वजह से उन्होंने खुद को अब तक मजबूत बनाए रखा है। “हमें यह सिखाया जाता है कि परिस्थितियां जैसी भी हों, खुद को स्थिर रखना जरूरी है। बुरे लोग सामने से हमला नहीं करते, वे मानसिक और भावनात्मक रूप से तोड़ने की कोशिश करते हैं।”

सुशांत सिंह राजपूत का किया जिक्र

बातचीत के दौरान तनुश्री (Tanushree Dutta) ने दिवंगत एक्टर Sushant Singh Rajput का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “सब जानते हैं सुशांत के साथ क्या हुआ था। उन्हें अलग-अलग तरीकों से मानसिक रूप से परेशान किया गया। मैं भी उसी दौर से गुज़री हूं। फर्क सिर्फ इतना है कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं और मैं जिंदा हूं। मैं अपनी बात कह सकती हूं।”

sushant singh rajput

उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब सुशांत की मृत्यु हुई थी, तब उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स को ही सच मान लिया था। लेकिन जब उनके साथ वैसी ही घटनाएं होने लगीं तो उन्हें एहसास हुआ कि इस तरह की मानसिक प्रताड़ना कितनी वास्तविक और खतरनाक हो सकती है।

tanushree on bollywood reality

वीडियो के ज़रिए दिया संदेश

अपने वीडियो को लेकर तनुश्री (Tanushree Dutta) ने कहा कि यह सिर्फ उनका दर्द नहीं बल्कि उन सभी लोगों की आवाज है जो ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं लेकिन बोल नहीं पा रहे। “मैं नहीं चाहती कि कोई और इस दौर से गुज़रे। मेरा मकसद केवल लोगों को जागरूक करना है।” इस खुलासे के बाद तनुश्री को सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस की हिम्मत की जमकर तारीफ़ भी हो रही है। तनुश्री ने कहा कि वह आने वाले समय में अपनी इस लड़ाई को और भी मजबूती से सामने रखेंगी।

ये भी पढ़ें: Mandala Murders Review: सस्पेंस से भरी फिल्म ‘मंडला मर्डर्स’, Vaani Kapoor का दिखा एक्शन अवतार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×