Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खतरे मे तनुश्री दत्ता की जान, इन लोगो का नाम लेकर बोली एक्ट्रेस कान खोलकर सुन लो सुसाइड नहीं करूंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक पोस्ट इस वक़्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस का दावा है कि उनकी जान खतरे में है। दरअसल, तनुश्री दत्ता ने एक लंबी पोस्ट लिखकर अपनी तकलीफ जाहिर की है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें बहुत ज्यादा परेशान और टारगेट किया जा रहा है।

11:20 AM Jul 21, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक पोस्ट इस वक़्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस का दावा है कि उनकी जान खतरे में है। दरअसल, तनुश्री दत्ता ने एक लंबी पोस्ट लिखकर अपनी तकलीफ जाहिर की है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें बहुत ज्यादा परेशान और टारगेट किया जा रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक पोस्ट इस वक़्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस का दावा है कि उनकी जान खतरे में है। दरअसल, तनुश्री दत्ता ने एक लंबी पोस्ट लिखकर अपनी तकलीफ जाहिर की है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें बहुत ज्यादा परेशान और टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में खुलासा किया आखिर वो कौन हैं, जो उन्हें टारगेट कर रहे हैं। यहाँ तक की उन्होंने ये तक कह डालाकि वह न तो सुसाइड करने वाली हैं और न ही ये शहर छोड़कर जाएंगी। 
Advertisement
तनुश्री दत्ता ने रेड ड्रेस में अपनी एक फोटो शेयर है जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मुझे बहुत बुरी तरह हैरेस और टारगेट किया गया है। प्लीज कोई कुछ कीजिए। पहले तो मेरा बॉलीवुड में किया गया काम आखिरी एक साल में बरबाद कर दिया गया, फिर एक मेड को प्लांट किया गया जिसने मेरे पानी में दवाएँ और स्टेरॉइड मिला दिए, जिससे मुझे कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हो गईं। फिर जब मैं उज्जैन चली गई तो वहां पर मेरी गाड़ी के ब्रेक 2 बार खराब किए गए और मेरा एक्सीडेंट हो गया। मैं मरने से बाल-बार बची और फिर 40 दिन के बाद सामान्य जिंदगी जीने के लिए मुंबई वापस आ गई। अब मेरी बिल्डिंग में मेरे फ्लैट के बाहर अजीब और घटिया चीजें हो रही हैं।’
‘एक बात तो पक्की है कि मैं सुसाइड नहीं करूंगी ये कान खोलकर सुन लो सब लोग। ना ही मैं कहीं भागने वाली हूं यहां से। मैं यहां रहने आई हूं और अपने करियर को पहले से कहीं ज्यादा बुलंदियों पर लेकर जाऊंगी। बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट और घटिया सोच वाले एंटी नेशनल क्रिमिनल आम तौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं।’
तनुश्री दत्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘मैं बहुत श्योर हूं कि #MeToo के दोषी और जिस NGO को मैंने एक्सपोज किया था, वही लोग इसके पीछे हैं, क्योंकि और क्यों मुझे इस तरह से हैरेस और टारगेट किया जाएगा? धिक्कार है तुम सभी पर। धिक्कार है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोग मुझे खारिज करने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं इस बारे में बहुत लंबे वक्त से इंस्टा पर अपडेट डालती रही हूं।’

एक्ट्रेस ने बताया, ‘ये बहुत उच्च स्तर का मेंटल, फिजिकल और साइकोलॉजिकल हैरासमेंट है। ये किस तरह की जगह है जहां पर जवान लड़के लड़कियों को अन्याय के खिलाफ खड़े होने पर हैरेस किया या मार दिया जाता है? काश महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन और सैन्य शासन लगा दिया जाए और केंद्र सरकार जमीनी स्तर के मामलों पर भी पूर्ण नियंत्रण ले। यहां चीजें वास्तव में हाथ से निकल रही हैं। मेरे जैसे सामान्य लोग पीड़ित हैं। यहां पर कुछ बड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। आज मैं हूं, कल तुम भी हो सकते हो।’

तनुश्री दत्ता ने लिखा कि ‘मुझे लगता है कि मेरा पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर इन चीजों के बारे में डिसकस करना कुछ लोगों को बहुत खराब लग गया है। सभी अफवाहें सच होनी चाहिए अगर मेरे जैसा कोई जो इन चीजों से जुड़ा भी नहीं है उसे इस तरह निशाना बनाया जा रहा है। इस शहर में अब कोई कानून-व्यवस्था नहीं बची है। कलाकारों और अनमैरिड लड़कियों के लिए हमेशा एक सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था जो अब नहीं बचा है।’
Advertisement
Next Article