Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tanvi The Great Movie Review: इमोशन के साथ गहरा संदेश, Shivangi Dutt का दमदार डेब्यू और Anupam Kher का शानदार अभिनय

08:52 AM Jul 18, 2025 IST | Tamanna Choudhary

अनुपम खेर (Anupam Kher) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’(Tanvi the Great) आखिरकार थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में डेब्यू कर रहीं शिवांगी दत्त (Shivangi Dutt) ने लीड रोल निभाया है, जबकि उनके साथ जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और बोमन ईरानी (Boman Irani ) जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए हैं, जिन्होंने पावर-पैक परफॉर्मेंस दी है और यह शिवांगी की डेब्यू फिल्म है तो क्या यह फिल्म आपको देखनी चाहिए, क्या कुछ इसकी स्टोरी है चलिए आपको बताते हैं

Advertisement
ऑटिज्म से जूझती मासूम बच्ची की कहानी

कहानी

तन्वी द ग्रेट की कहानी एक ऐसी बच्ची तन्वी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ऑटिज्म की श्रेणी में आती है। तन्वी इतनी मासूम और प्यारी है कि अपने जूतों के फीते तक खुद नहीं बांध सकती, लेकिन उसका सपना बहुत बड़ा है- अपने पापा का सपना पूरा करना और आर्मी जॉइन करना। यह सफर उसके लिए बेहद मुश्किल है, लेकिन तन्वी का जज्बा और उसके दादू, जिसका किरदार अनुपम खेर ने निभाया है, उसे इस सपने को पूरा करने की प्रेरणा देते हैं। क्या तन्वी अपनी मंजिल तक पहुंच पाती है? क्या समाज उसे एक सामान्य बच्चे की तरह स्वीकार कर पाता है? यही इस फिल्म की असली कहानी है।

हर मोड़ पर छुपा है बड़ा मैसेज

मैसेज

फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसका मैसेज है। यह मूवी बताती है कि ऑटिज्म या किसी भी मानसिक समस्या से जूझ रहे बच्चों को अलग नजर से देखने के बजाय उन्हें एक सामान्य इंसान की तरह ट्रीट करना चाहिए। फिल्म यह मैसेज देती है कि सही सपोर्ट और प्यार मिले तो ऐसे बच्चे भी किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

स्टारकास्ट की जबरदस्त परफॉर्मेंस

स्टारकास्ट और परफॉर्मेंस

फिल्म में अनुपम खेर, शिवांगी दत्त, जैकी श्रॉफ, और बोमन ईरानी जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं। अनुपम खेर ने दादू के किरदार में शानदार अभिनय किया है। उनका इमोशनल सपोर्ट और मजबूत डायलॉग डिलीवरी दर्शकों का दिल जीत लेती है। शिवांगी दत्त का यह डेब्यू है और उन्होंने अपने पहले ही रोल में कमाल कर दिया है। उनकी मासूमियत और ऑटिज्म से जूझती बच्ची की फीलिंग्स को उन्होंने बखूबी दिखाया है। जैकी श्रॉफ और बोमन ईरानी ने भी अपनी भूमिकाओं में पावर-पैक परफॉर्मेंस दी है। करण टेकर का रोल भले ही छोटा है, लेकिन उनकी एक्टिंग भी इम्प्रेसिव है।

हर कड़ी फिल्म को बनाती है खास

फिल्म की कमजोरियां और मजबूत पक्ष

फिल्म की कहानी की शुरुआत थोड़ी स्लो लगती है। शुरुआती 20-25 मिनट में शायद दर्शकों को लगे कि फिल्म बोरिंग है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे यह इमोशनल और ज्यादा इंटरेस्टिंग होती जाती है।

 बच्चों के लिए एकदम परफेक्ट

फैमिली एंटरटेनमेंट और इमोशनल कनेक्ट

फिल्म का इमोशनल टच इतना मजबूत है कि कई सीन्स में आपकी आंखें नम हो सकती हैं। खासतौर पर शिवांगी और अनुपम खेर के बीच के सीन्स दिल को छू जाते हैं। यह फिल्म फैमिली के साथ देखने के लिए परफेक्ट है और बच्चों के लिए भी इंस्पायरिंग है।

फैमली इमोशन से जुड़ी फिल्म

रेटिंग

बात करें रेटिंग की तो इस फिल्म को पंजाब kesari.com देता है 3.5 स्टार की रेटिंग आप इस फिल्म को अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article