आखिर कौन है Tanya Mittal का एक्स बॉयफ्रेंड ने जिस पर Tanya ने लगाया चीटिंग का आरोप?
सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss 19 इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। शो में हर दिन नई कहानियां और कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। इस बीच घर की सदस्य तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है, जिसने न केवल घरवालों बल्कि दर्शकों का भी ध्यान खींच लिया है। तान्या ने बातचीत के दौरान अपने एक्स बॉयफ्रेंड का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें प्यार में धोखा मिला है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। वहीं अब सोशल मीडिया पर तान्या के बॉयफ्रेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, चलिए जानते है क्या है पूरा मामला?
क्यों हुआ तान्या का ब्रेकअप
शो के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या से कंटेस्टेंट बसीर अली ने उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया। इस पर तान्या ने कहा कि उनके दो रिलेशनशिप रह चुके हैं। लेकिन उनके एक्स ने उन्हें धोखा दिया और उनका इस्तेमाल किया। तान्या ने साफ कहा कि उनके बॉयफ्रेंड ने उनको धोखा दिया है, जिसकी वजह से उनका रिश्ता टूट गया। इस स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर तान्या और उनके रिश्ते को लेकर चर्चा ओर तेज हो गई।
बाहर से आया नया ट्विस्ट
तान्या (Tanya Mittal) के स्टेटमेंट के कुछ ही समय बाद घर के बाहर से एक ही एंगल देखने को मिला। यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बलराज सिंह ने कहा कि वही तान्या के एक्स बॉयफ्रेंड हैं। बलराज ने न सिर्फ केवल तान्या का बॉयफ्रेंड होने को लेकर बार कही, बल्कि अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए तान्या पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
तान्या का “फेक बिहेवियर”
बलराज सिंह (Balraj Singh) ने कहा कि तान्या जितनी भी कहानियां बिग बॉस के घर में सुनाती हैं, वे सभी झूठी हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि तान्या एक समय पर उनकी फैन थीं और यहीं से उनकी बातचीत शुरू हुई थी। लेकिन तान्या के “फेक बिहेवियर” और बनावटी रवैये के कारण उन्हें रिश्ता खत्म करना पड़ा। बलराज का यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
कौन हैं बलराज सिंह
बता दें, बलराज सिंह (Balraj Singh) प्रोफेशनली एक यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फोल्लोविंग है। यूट्यूब पर उनके लगभग 82 हजार सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बलराज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर स्पिरिचुअल स्टोरीज और मोटिवेशनल कंटेंट शेयर करते रहते हैं। उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और यही वजह है कि तान्या पर लगाए गए उनके आरोपों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और दोनों के रिश्ते को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
आखिर क्या है सच्चाई
तान्या और बलराज दोनों की ही बातें सामने आने के बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि सच कौन बोल रहा है। एक ओर तान्या बिग बॉस के घर में नेशनल टेलीविजन पर धोखा खाने की कहानी सुना रही हैं, वहीं दूसरी ओर बलराज खुलेआम ये बात कह रहे हैं कि तान्या की कहानियां झूठी हैं। हालांकि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nomination: नॉमिनेट होते ही Amaal Mallik की बदल गई चाल! बिग बॉस हाउस में छिड़ी जंग