Tanya Mittal in Bigg Boss 19: फिर से ट्रोल हो रही हैं तान्या मित्तल,बोलीं मेरे घर के आगे तो 7 स्टार होटल भी चीप लगते है....
Tanya Mittal in Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में छा गए हैं। हर सीज़न की तरह इस बार भी घर के अंदर ड्रामा और लड़ाई देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं तान्या मित्तल। तान्या खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर बताती हैं और शो में आने से पहले ही उन्होंने कई अजब–गजब दावे किए थे। अब घर के अंदर भी उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर सोशल मीडिया पर लोग लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
7 स्टार होटल भी हैं चीप- Tanya Mittal
Bigg Boss 19 के दौरान जब उनसे उनके घर के बारे में पूछा गया तो तान्या ने कहा –“मेरा घर बहुत ही खूबसूरत है… अगर धरती पर स्वर्ग होता, तो वैसा ही होता जैसा मेरा घर है। यहां तक कि 5-सितारा और 7-सितारा होटल भी उसके सामने छोटे लगते हैं।”
उनकी इस बात ने साथी कंटेस्टेंट्स को तो चौंकाया ही इसके साथ ही दर्शक भी हैरान रह गए। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए।
तान्या के कपड़ों के लिए पूरा फ्लोर
तान्या ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा बल्कि यह भी बताया कि उनके घर में एक पूरा फ्लोर जो कि करीब 2,500 वर्ग फुट का है और वो सिर्फ उनके कपड़ों के लिए बना है। उन्होंने कहा कि “मेरे घर में इतना बड़ा स्पेस है कि पूरा एक फ्लोर सिर्फ ड्रेसिंग और आउटफिट्स के लिए है।”
इसके अलावा उन्होंने खुलासा किया कि उनके घर की हर मंज़िल पर 5 स्टाफ मेंबर और 7 ड्राइवर रहते हैं। यह सुनकर कई लोगों ने मज़ाक में कहा कि लगता है तान्या एक बड़े शोरूम में रहती हैं।
Social Media पर मीम्स की बाढ़
तान्या का यह बयान बाहर आते ही X और इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ आ गई।किसी ने लिखा – “अंबानी का अँटीलिया भी इसके सामने छोटा है।”एक यूज़र ने लिखा – “डोरेमॉन वाला सूनियो भी इतना नहीं फैंकता, साफ भाषा में कहे तो उनकी यह बात इंटरनेट यूज़र्स के लिए मजेदार कंटेंट बन गई है।
पहले भी ट्रोल हो चुकी हैं Tanya Mittal
ये पहला मौका नहीं है जब तान्या अपने बयानों से चर्चा में आई हों। शो में आने से पहले उन्होंने कहा था कि वो 800 साड़ियाँ लेकर बिग बॉस हाउस में जा रही हैं और हर दिन तीन–तीन साड़ियाँ पहनेंगी। इसके अलावा उन्होंने दावा किया था कि उनकी सिक्योरिटी टीम इतनी बड़ी है कि कुंभ मेले में भी उन्होंने लोगों की जान बचाने में मदद की थी। उनकी ऐसी बातों पर लोग सोशल मीडिया पर अक्सर सवाल उठाते हैं
Tanya Mittal in Bigg Boss 19
शो देखने वाले कई दर्शकों का मानना है कि तान्या के ये बयान किसी “पब्लिसिटी स्टंट” का हिस्सा हो सकते हैं। बिग बॉस के घर में अक्सर देखा गया है कि जो कंटेस्टेंट ज़्यादा चौंकाने वाले बयान देते हैं, वो जल्दी चर्चा में आ जाते हैं। शायद यही वजह है कि तान्या भी लगातार अपनी लाइफस्टाइल और आलीशान घर की बातें करती रहती हैं।