टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमाल मलिक की फोटो को किसने किया Kiss कंटेस्टेंट ने घर से भर आकर तोड़ी चुप्पी

03:02 PM Dec 11, 2025 IST | Sneha Rai
Tanya Mittal Kisses Amaal Malik - Source : Social Media

Tanya Mittal Kisses Amaal Malik :  सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल काफी पॉपुलर में से एक रही हैं. हाल ही में उन्होंने अमाल मलिक की तस्वीर को किस करने वाले आरोपों पर सफाई दी है. इसके अलावा तान्या ने प्यार, अकेलेपन, पारिवारिक मूल्यों और मालती चाहर के दावों पर खुलकर बात की Tanya Mittal ने कहा अगर अमाल से प्यार होता तो किसी से भी डरने की जरूरत नहीं होती और ऑन स्क्रीन पर किस कर लेतीं.

Advertisement

Tanya Mittal Kisses Amaal Malik : Tanya Mittal का रिएक्शन

Tanya Mittal Kisses Amaal Malik - Source : Social Media

Tanya Mittal ने अब अमाल की फोटो को किस करने वाली कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा- 'मेरे साथ ऐसा है कि मुझे परिवार, बच्चे सब चाहिए. मैं अकेले थक गई हूं. मम्मी पापा से मैं बोल नहीं पाती ज़्याद. कभी मैंने अपने मम्मी पापा को नहीं बोला कि इसने मेरे साथ बुरा किया है इससे डरती हूं.' सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 खत्म हो चुका है

मगर इसके कंटेस्टेंट अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं. शो की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल घर से बाहर आने के बाद भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी खूब वीडियो वायरल हो रही हैं. तान्या एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने मालती चाहर के लगाए आरोप पर रिएक्ट किया है. मालती ने कहा था कि टास्क के दौरान तान्या ने अमाल की फोटो को किस किया था.

bigg boss 19 tanya mittal : Bigg Boss में Taniya Mittal एक Strong कंटेस्टेंट की तरह दिखीं

Tanya Mittal Kisses Amaal Malik - Source : Social Media

Bigg Boss 19 में Tanya Mittal एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है। बता दें, वो चौथे नंबर पर घर से बाहर हुई थीं। घर से बाहर आने के बाद तान्या ने अपनी करीबी दोस्त नीलम गिरी को भी सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। इस बारे में उनका कहना है कि घर में उन्हें काफी कुछ बोला गया और वो अभी भी ठीक से सो नहीं पा रही हैं, सोच-सोच के, जो ये दिखाता है कि बिग बॉस के घर का असर कंटेस्टेंट पर अभी भी बना हुआ है।

मालती ने डंके की चोट पर कही बात

Tanya Mittal Kisses Amaal Malik - Source : Social Media

चेतावनी के बावजूद मालती अपने दावे पर कायम रहीं और कहा कि उन्होंने खुद इसे देखा था। मालती ने कहा, 'मेरे सामने, सचमुच मेरे सामने अमल के फोटो को किस किया उसने। वो जब लेटी थी तब वो किस कर रही थी। मैंने उसको पूछा वो फोटो फेंकने से पहले तेरे को किस करना है, कहती है कैसी बात कर रही है मुझसे? मतलब पहले वो खुद किस कर रही है मेरे सामने, तुम लोगों को नहीं दिखता है, मेरे सामने उसने किया है।'

बाद में टास्क खत्म होने के बाद, मालती ने दावा किया कि Tanya Mittal ने अमल के चेहरे वाली फोटो को चूमा था। शहबाज और नीलम गिरी से बात करते हुए मालती ने कहा कि उन्होंने खुद उस चीज को देखा था। हालांकि, नीलम ने बीच में ही टोकते हुए कहा कि उनमें से किसी ने भी ऐसा होते नहीं देखा। उन्होंने मालती को आगाह किया कि जब तक वह पूरी तरह से श्योर न हो जाए, वह इस बारे में बात न करे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि वीकेंड का वार एपिसोड में इसका उल्टा असर हो सकता है।

Als0  Read :  Vishal Dadlani ने संसद में ‘वंदे मातरम्’ पर 10 घंटे की बहस पर कसा तंज कहा, “देश की असली समस्याएँ हो गईं हल?”

 

Advertisement
Next Article