Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Salman Khan ने घर वालों के सामने Tanya Mittal की खोली पोल, क्या अब हटेगा झूठ पर से पर्दा?

10:56 AM Oct 12, 2025 IST | Yashika Jandwani

टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी हंगामेदार रहा। जहां एक ओर सलमान खान (Salman Khan) ने शो में अपने ऊपर लगे बायस्ड होने के आरोपों पर सफाई दी, वहीं दूसरी ओर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की उन्होंने क्लास भी लगा दी। तान्या शो में बर्ताव और उनके रोने को लेकर सलमान ने एक-एक करके सवाल उठाए और उनके शो में बोले सभी झूठों का पर्दाफाश किया।

सलमान ने तान्या से क्या कहा?

एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान (Salman Khan) ने तान्या से कहा “तान्या आप इस घर की सबसे समझदार और संस्कारी कंटेस्टेंट हैं। अगर आप ठीक नहीं हैं, तो क्या मैं आपके लिए कुछ मंगवाऊं ताजमहल का कटआउट, दिल्ली की दाल, लंदन के बिस्किट और दुबई का बकलावा?” सलमान की यह बात सुनकर घरवाले मुस्कुराने लगे, जबकि तान्या थोड़ी शांत नजर आईं। सलमान ने आगे कहा कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती के आने के बाद तान्या पर उनका असर साफ दिख रहा है और वह खुद को संभाल नहीं पा रही हैं।

Advertisement
सलमान ने तान्या से क्या कहा? (Source: Social Media)

इस पर तान्या (Tanya Mittal) ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें मालती के फीडबैक से काफी दुख पहुंचा था। मालती ने न सिर्फ उनके परिवार को लेकर बातें कीं बल्कि उन्हें डबल स्टैंडर्ड और झूठी भी कहा। तान्या ने कहा “जब कोई झूठा कहता है, तो मुझे बुरा लगता है। मालती ने जो कहा वो मुझे अच्छा नहीं लगा।”

तान्या पर उठाए सवाल

सलमान (Salman Khan) ने इस पर जवाब देते हुए कहा “आपने मालती से फीडबैक मांगा था और उन्हें जो लगा किया उन्होंने वही कहा। अगर आप सच बोल रही हैं तो फिर आपको इतनी परेशानी क्यों हो रही है? हर किसी का नजरिया अलग होता है और मालती ने वही बताया जो उन्होंने देखा। जब लोग आपके असली परिवार से मिलेंगे तो सब साफ हो जाएगा कि क्या सच है और क्या नहीं।”

malti chahar and tanya mittal (Source: Social Media)

तान्या के रोने पर उठा सवाल

इसके बाद सलमान ने उस इंसिडेंट का भी जिक्र किया जब तान्या (Tanya Mittal) नॉमिनेशन टास्क के दौरान पूल में गिरने के बाद रो पड़ी थीं। सलमान ने पूछा “आप पहले भी पूल में मजे से खेलती नजर आई थीं। फिर जब मालती ने आपको धक्का दिया तो अचानक इतना बड़ा इमोशनल ड्रामा क्यों?” इस पर तान्या ने कहा कि उन्हें उस वक्त अपनी मां की याद आ गई थी, इसलिए वो इमोशनल हो गईं।

तान्या के रोने पर उठा सवाल (Source: Social Media)

इस पर सलमान ने कहा “हो सकता है आपके लिए वो वजह गलत न हो लेकिन मालती के लिए सही थी।” तभी मालती ने सफाई दी कि तान्या टास्क से पहले सबका ध्यान अपने ऊपर ध्यान लाने के लिए के लिए साड़ी पहनती हैं ताकि उन्हें हमदर्दी मिले।

तान्या के खिलाफ हुए घरवाले

सलमान (Salman Khan) ने बाकी घरवालों से पूछा कि क्या उन्हें तान्या का रोना जायज लगा था। इस दौरान किसी ने भी “हां” में जवाब नहीं दिया। इस पर सलमान बोल “आपने हर जगह अलग-अलग वजहें बताईं। घर में कई कैमरे हैं, सब कुछ रिकॉर्ड होता है। फिर भी मुझे आपका रोना जायज लगा, क्योंकि आपकी कहानी में संघर्ष रहा है। आपने खुद कहा था कि आपने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर कई बिजनेस सेटअप किए हैं लेकिन इस घर में बाकी लोग आपकी इन बातों को सिर्फ एक टास्क का हिस्सा मान रहे हैं।”

फुटेज के लिए किया रोना-धोना?

एपिसोड के आखिर में सलमान (Salman Khan) ने तान्या (Tanya Mittal) को मैसेज देते हुए कहा कि "आप एक स्मार्ट खिलाड़ी हैं लेकिन आप जो कहती है वो आपस में मेल नहीं खाता। शो में हर समय गेम प्लान की जरूरत होती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप खुद को कमजोर दिखाएं। चार और लोग भी पूल में फेंके गए थे पर उन्होंने इसे मुद्दा नहीं बनाया। क्या आपने जानबूझकर ये सब किया ताकि आज इस पर चर्चा हो और आपको फुटेज मिले?”

फुटेज के लिए किया रोना-धोना? (Source: Social Media)

तान्या को दिखाया आईना

सलमान (Salman Khan) की यह फटकार सुनने के बाद तान्या एक बार फिर इमोशनल हो गई और उन्होंने कुछ नहीं कहा। एपिसोड के आखिर में सलमान ने उन्हें यह सलाह दी कि “अगर आप सच्चाई से खेलेंगी तो दर्शक खुद-ब-खुद आपके साथ होंगे, किसी सिंपैथी कार्ड की जरूरत नहीं।” इस तरह ‘बिग बॉस 19’ का यह वीकेंड एपिसोड ड्रामे से भरपूर रहा, जहां सलमान खान तान्या को आईना दिखाते हुए नज़र आए।

ये भी पढ़ें: 70वें Filmfare Awards में छाई ‘Laapata Ladies’, जानिए किसे मिला कौन सा Award?

Advertisement
Next Article