W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tanya Mittal Viral Video: Bigg Boss 19 की Tanya Mittal के झूठ का हुआ पर्दाफाश, सच्चाई जान आप भी हो जाएंगे हैरान

05:36 PM Aug 29, 2025 IST | Arpita Singh
tanya mittal viral video  bigg boss 19 की tanya mittal के झूठ का हुआ पर्दाफाश  सच्चाई जान आप भी हो जाएंगे हैरान
Tanya Mittal Viral Video

Tanya Mittal Viral Video: Bigg Boss 19 के घर में अगर कोई एक नाम चर्चा में है तो वो है तान्या मित्तल, लेकिन ये चर्चा पॉजिटिवली नहीं बल्कि नेगेटिवली हो रही है,  आसान शब्दों में कहें तो वो बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं, इसी ट्रोलिंग के बीच अब उनकी सचाई भी सामने आ चुकी है।

Tanya Mittal Viral Video
Tanya Mittal Viral Video

क्यों ट्रोल हो रही हैं Tanya Mittal

Tanya Mittal Bigg Boss 19 के घर में अक्सर अपनी लक्ज़री लाइफ के बारे में बात करती नज़र आती है, तान्या मैडम का कहना है कि उनके नाम के आगे से जी भी हट जाए और कोई उन्हें रिस्पेक्ट से ना बुलाये तो उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं है। तान्या मित्तल को घर में हमेशा अपनी कम्फर्ट लाइफ के बारे में बात करते सुना गया, वो अपनी लाइफस्टाइल को लेके काफ़ी पॉसेसिव है और कोम्प्रोमाईज़ तो बिल्कुल नहीं कर सकती है। यू तो वो खुद को स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर कह कर बुलाती हैं पर कैमरे पर ब्लाउज पहनने में भी काफ़ी कम्फर्टेबल हैं ।

Tanya Mittal Viral Video
Tanya Mittal Viral Video

Tanya Mittal Viral Video

दरअसल टीवी और फिल्म एक्टर माधव शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके तान्या मित्तल की सच्चाई पर से पर्दा उठाने की कोशिश की है। तान्या का दावा रहा है कि वह एक बड़े सिक्योरिटी बिजनेस से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने अपनी मेहनत से सफलता पाई है। शो में भी उन्होंने कई बार इस बात का ज़िक्र किया कि वह एक इंस्पिरेशनल पर्सनालिटी हैं लेकिन माधव शर्मा के मुताबिक तान्या की असलियत उतनी चमकदार नहीं है जितनी वो बिग बॉस के घर में दिखाने की कोशिश कर रही हैं और असली सच कुछ और ही है।

Tanya Mittal
Tanya Mittal

Madhav Sharma की वीडियो में क्या है ?

सच जानने कि लिए Madhav Sharma ने तान्या के होमटाउन यानी ग्वालियर में भी पूछताछ की है, जिसके बाद उन्होंने तान्या की सचाई एक वीडियो कि ज़रिए सबको बता दिया।

हाल ही में एक्टर Madhav Sharma ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने तान्या मित्तल के बिजनेस और उनके दावों को फेक कहा है, माधव का कहना है की ये सब कुछ झूठ है और वो बस दिखावा कर रही हैं।

वीडियो में माधव ने यह तक कहा कि तान्या खुद को सेल्फ-मेड कहती हैं, लेकिन असलियत में उनके पास न तो उतनी बड़ी कंपनी है और न ही उतनी पोज़ीशन, जितनी वह शो में दिखा रही हैं। माधव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अलग अलग सवाल खड़े हो रहे हैं, फैन्स यह सोच रहे हैं आखिर तान्या की कहानी सच है या झूठ।

Tanya Mittal Viral Video

इस वीडियो के बाद Tanya Mittal को फेम तो बहुत मिल रहा है पर अफ़सोस वो नेगेटिव फेम है, तान्या इस समय Bigg Boss 19 के घर की मोस्ट हेटेड कंटेस्टन बन चुकी है। तान्या के टेन्ट्रम्स झेलना अब फैन्स कि लिए मुश्किल होता जा रहा है। माधव शर्मा की इस वीडियो के बाद तान्या मित्तल की इमेज खराब होना भी तय है ।

Also Read: Upcoming Bollywood Movies September 2025: Baghi 4 से The Bengal Files तक, सितंबर में रिलीज़ होंगी ये धमाकेदार फिल्मे

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×