Tara Sutaria Skincare Routine: फेस पर दिखेगा Tara Sutaria की तरह नूर, जब Bride-to-Be फॉलो करेगी एक्ट्रेस के स्किनकेयर टिप्स
Tara Sutaria Skincare Routine: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया यंग होने के साथ-साथ ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। तारा के लुक्स एक्ट्रेस की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देते हैं। तारा सुतारिया जब कभी भी बाहर स्पॉट होती हैं, फैंस उनकी ग्लोइंग त्वचा देखकर दीवाने हो जाते हैं। बता दें कि ग्लोइंग स्किन को मेंटेन करने के लिए तारा सुतारिया अपनी स्किन केयर रुटीन में किन बातों को ध्यान में रखती हैं, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे।
Tara Sutaria Skincare Routine
1. तारा फॉलो करती हैं घरेलू नुस्खा
तारा बताती हैं कि जब ये छोटी थीं तो इनकी दादी इनकी स्किन पर बेसन, शहद, दही, नींबू जैसी चीजों का लेप लगाती थीं। आज भी इन्हें अपनी स्किन के लिए सबसे सही यही घरेलू नुस्खा लगता है। जब घरेलू नुस्खों की बात आती है तो तारा हाइड्रेशन का पूरी ध्यान रखती हैं। तारा का कहना है कि अगर बॉडी में हाइड्रेशन सही बना रहे तो चेहरे पर अपने आप ग्लो आता है और स्किन हेल्दी नजर आती है। तारा खुद हर दिन पानी के साथ अपने दिन की शुरुआत करती हैं और नींबू पानी, नारियल पानी का हर दिन सेवन करती हैं।
2. CTM करती है फॉलो
तारा सुतारिया अपनी त्वचा के ग्लो को मेंटेन रखने के लिए CTM का पालन करती हैं। CTM यानी क्लिंजिंग-टोनिंग-मॉइश्चराइजिंग के रूल को फॉलो करती हैं। इनका मानना है कि फिजिकली एक्टिव रहने से भी स्किन का ग्लो मेंटेन रहता है। अपनी फिटनेस और ब्यूटी दोनों को ध्यान में रखते हुए तारा हर दिन डांस करती हैं. साथ ही हर रात को मॉइश्चराइजर लगाकर ही सोती हैं।
3. खुद को रखती है हायड्रेट
अगर आप भी एक्ट्रेस तारा सुतारिया की तरह बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। इससे आपको स्किन पर होने वाले पिंपल्स, एक्ने से छुटकारा मिलता है। यह स्किन को डी टॉक्स करने में भी मदद करता है. स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाने के लिए दिन में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी जरूर पीएं। इसके साथ आप ग्रीन टी का सहारे लेकर भी खुद को डी टॉक्स कर सकती हैं। इसके साथ ही जिन शुगर ड्रिंक्स में शुगर की मात्रा ज्यादा हो उसे इग्नोर करने की कोशिश करें।