Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जोधपुर एयरबेस पर तरंगशक्ति-2024 का उद्घाटन आज, 7 देशों के वायु सैनिक दिखाएंगे ताकत

06:51 AM Aug 30, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

Tarang Shakti 2024: भारत में हो रहे पहले मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज तरंगशक्ति-2024 के दूसरे चरण के तहत अलग-अलग देशों के एयरफोर्स जावान अपने फाइटर जेट के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं। 30 अगस्त यानी आज से 14 सितंबर तक चलने वाले इस अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ग्रीस, बांग्लादेश, सिंगापुर और यूएई के लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे। वहीं, तरंग शक्ति का दूसरा चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अप्रैल 2023 में भारत और ग्रीस के बीच सैन्य संबंधों को मजबूत करने के बाद ग्रीस पहली बार भारत में किसी सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहा है। वहीं, ग्रीस अपने F-16 फाइटरजेट्स के साथ जोधपुर पहुंच चुका है।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार शुक्रवार शाम 4.30 बजे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर उद्घाटन समारोह होगा. इसमें भारत के अलावा अमेरिका, ग्रीस, यूएई, सिंगापुर, श्रीलंका, जापान और आस्ट्रेलिया की एयरफोर्स भाग ले रही हैं. एक्सरसाइज का पहला चरण शुलूर एयरबेस पर हुआ था. दूसरा चरण जोधपुर एयरबेस पर हो रहा है. एक्सरसाइज में शामिल देशों के जहाज भारत की पश्चिमी सीमा से लेकर कश्मीर तक अभ्यास करेंगे. इसके अलावा चांधन स्थित रेंज में टारगेट हिटिंग की प्रैक्टिस भी होगी.

दस देशों की वायु सेनाएं हो रहीं शामिल

दस देशों की वायु सेनाएं अपनी-अपनी क्षमताओं के साथ इसमें भाग ले रही हैं, जबकि अन्य देश पर्यवेक्षक के रूप में तरंग शक्ति का हिस्सा हैं। भारतीय वायु सेना भी राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर, तेजस, मिग-29, प्रचंड और रुद्र लड़ाकू हेलीकॉप्टर, एएलएच ध्रुव, सी-130, आईएल-78 और अवाक्स के साथ अपनी हवाई ताकत दिखाएगी। वहीं, अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया (ईए 18 ग्रोलर लड़ाकू विमान), जापान के साथ एफ-2 विमान, ग्रीस (एफ-16 विमान), अमेरिका के साथ एफ-16 और ए10 विमान, सिंगापुर (सी-130 परिवहन विमान) और यूएई (एयरबस 330 एमआरटीटी) शामिल हैं।

भारत में बने हथियारों और लड़ाकू हेलीकॉप्टर व जहाज का प्रदर्शन दुनिया के सामने होगा। तमिलनाडु के सुलूर एयरबेस में प्रचंड और तेजस ने जलवा बिखेरा था। अभ पश्चिमी राजस्थान की आबोहवा में विश्व की शक्तिशाली एयरफोर्स के सामने स्वदेशी फाइटर तेजस और अटैक हेलिकॉप्टर प्रचंड की ताकत दिखाई जाएगी। अभ्यास के दौरान विदिन विजयुल रेंज (वीवीआर) कॉम्बेट मिशन, बीवीआर (बियोंड विजयुल रेंज) मिशन, लार्ज फोर्स इंगेजमेंट, एयर मोबिलिटी ऑपरेशन्स, डायनेमिक टारगेटिंग, एयर टू एयर रिफ्यूलिंग मिशन, कॉम्बेट सर्च एंड रेस्क्यू जैसे कई मिशन का अभ्यास किया जाएगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article