तरनतारन पुलिस ने 5 पिस्तौल, एक रिवाल्वर और 13 जिंदा रौंद सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के सीमावर्ती इलाके तरनतारन स्थित सीआइए के स्टाफ पुलिस ने आज बड़े पैमाने पर कार्यवाही करते हुए एस.एस.पी ध्रुव दहिया के हुकमों उपरांत गांव डालेके के नजदीक नाकाबंदी करके 6 लोगों को बड़े घातक हथियारों सहित गिरफतार किया है
02:04 PM Aug 30, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना- तरनतारन : पंजाब के सीमावर्ती इलाके तरनतारन स्थित सीआइए के स्टाफ पुलिस ने आज बड़े पैमाने पर कार्यवाही करते हुए एस.एस.पी ध्रुव दहिया के हुकमों उपरांत गांव डालेके के नजदीक नाकाबंदी करके 6 लोगों को बड़े घातक हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफतार किए गए लोगों से 5 पिस्तौल, एक रिवाल्वर और 13 जिंदा रौंद बरामद किए है। इसी संबंध में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
उधर इसी इलाके की पुलिस ने 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार करके 15 ग्राम हेरोइन, 1190 नशीली गोलियां, 5 किलो पोस्त व 78910 रुपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपितों में बाप-बेटा भी शामिल है।
एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि थाना वल्टोहा के प्रभारी हरचंद सिंह ने बहादुर नगर के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान सूचना मिली कि गुरसाहिब सिंह उर्फ साबा पुत्र पंजू राम पोस्त का काम करता है। आरोपित के घर में एएसआइ बलविंदर सिंह ने रेड की तो आरोपित ने प्लास्टिक का एक बैग मुर्गियों के तबेले में फेंक दिया। बैग की तलाशी के दौरान पांच किलो पोस्त और 78910 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई।
थाना खालड़ा प्रभारी हरप्रीत सिंह ने जोबनजीत सिंह व उसके पिता हरपाल सिंह को बाइक पर जाते हुए गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। सभी आरोपितों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। एएसआई साहिब सिंह ने गांव दासूवाल निवासी आरएमपी डॉक्टर मेजर सिंह पुत्र हीरा सिंह को 1190 नशीली गोलियों समेत काबू किया।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement