Tariff on Movies: ट्रंप ने अब फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ, Bollywood पर पड़ेगा असर!
Tariff on Movies: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका के फिल्म उद्योग को अन्य देशों द्वारा चोरी किया जा रहा है। उन्होंने इसे 'बच्चे से कैंडी छीनने' जैसा बताया और इस समस्या को सुलझाने के लिए अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। साथ ही बताया कि कैलिफोर्निया, अपने कमजोर और अक्षम गवर्नर के कारण, इससे ख़ास तौर पर बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
Tariff on Movies: वैश्विक फिल्म बाजार पर असर

ट्रंप का यह फैसला उनकी 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे अमेरिकी उद्योगों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए सख्त उपाय करते नजर आ रहे हैं। फिल्मों पर लगाए जाने वाले इस 100 प्रतिशत टैरिफ का असर अगले कुछ महीनों में वैश्विक फिल्म बाजार पर दिखने लगेगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले ने अमेरिकी फिल्म उद्योग के भविष्य पर एक नया सवाल खड़ा कर दिया है।
Trump Tariff: इंपोर्टेड अमेरिकी फिल्म
बता दें कि ट्रंप ने इस साल मई महीने में ही इसे लेकर संकेत दिया था। उन्होंने कहा था कि विदेशों में बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। अप्रैल में चीन ने ऐलान किया था कि इंपोर्टेड अमेरिकी फिल्मों की संख्या में वो कमी करेगा। तब ट्रंप की तरफ से चीनी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया गया था।
Tariff on Pharma: पेटेंट दवा उत्पादों पर टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार टैरिफ बम फोड़ा है। ट्रम्प ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रशासन 1 अक्टूबर, 2025 से ब्रांडेड और पेटेंट दवा उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा और यह तब तक जारी रहेगा जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में अपना फार्मास्युटिकल विनिर्माण संयंत्र नहीं बना रही हो।
ALSO READ: Trump Tariff: ट्रंप का नया टैरिफ बम, दवाओं पर 100%, ट्रक और फ़र्नीचर पर भी लगाया भारी टैरिफ