बिहार में लंबे शासन के बाद भी अकेले सरकार नहीं बना पाए नीतीश : तारकिशोर प्रसाद
नीतीश कुमार ने बयान दिया कि अगर हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देंगे। इस बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता ने तारकिशोर प्रसाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
12:04 PM Sep 16, 2022 IST | Desk Team
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दांव खेला। उन्होंने बयान दिया कि अगर हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देंगे। नीतीश के इस बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता ने तारकिशोर प्रसाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Advertisement
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ये (नीतीश कुमार) किस गठबंधन की बात कर रहे हैं जो केंद्र में सरकार बनाएगा और पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। इन्हें जो बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में दायित्व मिला है उसका तो ये निर्वहन ही नहीं कर पा रहे हैं।
केंद्रीय स्तर पर बातें करना दिन में सपने देखने जैसा
उन्होंने कहा कि इतने लंबे वक्त तक उन्होंने वहां (बिहार) शासन किया फिर भी अपनी पार्टी के बूते तो वे सरकार बना ही नहीं पाए। केंद्र के स्तर पर इस तरह की बातें करना दिन में सपने देखने जैसा है। दरअसल, गुरुवार को पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि केंद्र में सत्ता में आने पर सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। इसमें ऐसा कोई कारण नहीं है कि ऐसा नहीं किया जा सकता है।
बोलते रहेंगे तो मोदी जी, मोदी जी को जगह दे देंगे : CM नीतीश कुमार
उन्होंने कहा कि मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा।
Advertisement