टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

चंडीगढ़ में Tarunpreet Singh Sond ने दिया लोगों को बड़ा तौफा, गांव में बनेंगी 18000 km की सड़कें

तरुणप्रीत सिंह सौंध ने किया गांव के विकास का वादा

10:11 AM May 12, 2025 IST | Pankhil Verma

तरुणप्रीत सिंह सौंध ने किया गांव के विकास का वादा

आम आदमी पार्टी के विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध ने चंडीगढ़ में 18,900 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की योजना शुरू की है। इस परियोजना के तहत 828 किलोमीटर का टेंडर पहले ही हो चुका है और 30 मई तक 12,500 किलोमीटर का टेंडर जारी होगा। यह पहल पारदर्शिता के साथ होगी और ठेकेदारों को पांच साल तक सड़कों का रखरखाव करना होगा।

आम आदमी पार्टी के विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध ने चंडीगढ़ के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम जनता को बहुत अच्छी खबर दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब के लिए आज का दिन अहम है. पंजाब में 18 हजार 900 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की शुरुआत की गई है। जिसमें 828 किलोमीटर तक का टैंडर हो चुका है। इसमें चार जिलों को कवर किया गया है। उन्होंने आगे बताया 30 मई तक 12 हजार 500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के टैंडर जारी कर दिए जाएंगे।

Advertisement

हजारों किलोमीटर सड़कों का टेंडर

तरुणप्रीत सिंह सौंध ने आगे बताया 15 जून तक 18 हजार 900 किलोमीटर सड़कों का टैंडर पूरा कर लिया जाएगा। टैंडर पारदर्शी तरीके से होगा। ठेकेदार को पांच साल तक सड़क का रखरखाव करना अनिवार्य होगा। सरकार पंजाब में सड़कों का बेहतरीन नेटवर्क बनाने जा रही है। पहले की सरकारों में मिडटैंडर, रिपेयरिंग के लिए भी टैंडर लगाए जाते रहे है। सड़कों की जीओ टैगिंग होगी और फोटो भी साथ में टैग की जाएगी।

सड़कों की फोटो को पब्लिक किया जाएगा

उन्होंने आगे बताया, “सड़कों की फोटो को पब्लिक किया जाएगा ताकि लोगों को जानकारी रहे। ग्राम पंचायत सड़क की निगरानी करेगी और यदि पंचायत सड़क को पास नहीं करती है या निर्माण तय नियमों के अनुरूप नहीं हो रहा तो ठेकेदार का टैंडर कैंसिल कर उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। सड़कों को लाइट व्हीकल और हैवी व्हीकल यूजेस के आधार पर कैटिगराइज किया गया है।”

‘याचना नहीं अब रण होगा… ‘, DGMO ने पाकिस्तान को दी आखिरी चेतावनी

Advertisement
Next Article