टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

नए अवतार में टाटा की हेक्सा लांच

घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर ने सोमवार को अपनी एसयूवी कार हेक्सा का नया प्रीमियम संस्करण बाजार में उतारा। कंपनी ने इसकी कीमत 15.27 लाख रुपये तय की है।

11:42 AM Oct 09, 2018 IST | Desk Team

घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर ने सोमवार को अपनी एसयूवी कार हेक्सा का नया प्रीमियम संस्करण बाजार में उतारा। कंपनी ने इसकी कीमत 15.27 लाख रुपये तय की है।

मुंबई : घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर ने सोमवार को अपनी एसयूवी कार हेक्सा का नया प्रीमियम संस्करण बाजार में उतारा। कंपनी ने इसकी कीमत 15.27 लाख (नई दिल्ली में एक्स शो रूम) रुपये तय की है। कंपनी ने कहा है कि हेक्सा एक्सएम प्लस को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश किया गया है। टाटा मोटर की यात्री वाहन कारोबार इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) एस एन बर्मन ने कहा, “हेक्सा एक्सएम प्लस को बाजार में उतारने के साथ ही हम इस उत्पाद के दायरे को और विस्तार दे रहे हैं।

कंपनी के वाहनों की घरेलू बिक्री में सितंबर में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। कंपनी ने इस दौरान 64,520 वाहन बेचे। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 53,964 इकाइयों की बिक्री की थी। टाटा मोटर ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि पिछले महीने घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सात फीसदी बढ़कर 18,429 इकाइयां रहीं। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 17,286 वाहनों की बिक्री की थी।

जब देश टाटा मोटर्स को विफल कंपनी के रूप में देखे तो दुख होता है : रतन टाटा

कार के मुख्य फीचर्स
क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और रेन-सेंसिंग वायपर्स दिए गए हैं। हेक्सा एक्सएम में मौजूदा फीचर्स जैसे 8-कलर एम्बियंट मूड लाइटिंग, ऑल-ब्लैक इंटीरियर और ऑप्शनल इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जाएगा जो कि स्टैंडर्ड हेक्सा एक्सएम वेरिएंट में भी मौजूद है। टाटा जेनुईन एक्सेसरीज लिस्ट में सनरूफ पर 2 साल की वारंटी दे रहा है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हेक्सा में 2.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 154bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

Advertisement
Advertisement
Next Article