टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री 2.7 प्रतिशत बढ़कर 1,03,761 इकाई
NULL
05:42 PM Nov 10, 2017 IST | Desk Team
वाहन क्षेत्र की प्रमुख घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स की अक्टूबर माह की वैश्विक बिक्री 2.7 प्रतिशत बढ़कर 1,03,761 इकाई पर पहुंच गई है।टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि उसके वाणिज्यिक वाहनों तथा टाटा देवू श्रृंखला की वैश्विक बिक्री अक्टूबर में 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,400 इकाई पर पहुंच गई।
वहीं इस दौरान कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री 3.5 प्रतिशत बढ़कर 66,361 इकाई रही। कंपनी के वैश्विक बिक्री आंकड़ में उसकी अनुषंगी जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री माह के दौरान 49,757 इकाई रही। जहां अक्टूबर में कंपनी ने जगुआर की 13,295 इकाइयां बेचीं, वहीं लैंड रोवर की बिक्री 36,462 इकाई रही।
Advertisement
Advertisement