W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट, झटके में डूबे निवेशकों के 30,000 करोड़

07:50 AM May 14, 2024 IST | Aastha Paswan
टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट  झटके में डूबे निवेशकों के 30 000 करोड़

TATA Motors: टाटा मोटर्स के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिसके चलते इस शेयर के निवेशकों के करीब 30,000 करोड़ रुपये एक दिन में ही डूब गए। BSE Sensex और NSE Nifty पर सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर को सबसे अधिक नुकसान हुआ. स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए लाभ के साथ बंद हुए।

टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट

टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार को 8 फीसदी से अधिक टूट गया। कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे के निवेशकों के उम्मीद के अनुरूप न होने पर इसके शेयर में गिरावट आई है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.32 प्रतिशत गिरकर 959.80 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह 9.44 फीसदी गिरकर 948 रुपये पर आ गया था। एनएसई पर यह 8.33 प्रतिशत गिरकर 959.40 रुपये प्रति पर रहा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 29,016.23 करोड़ रुपये घटकर 3,19,012.47 करोड़ रुपये रह गया।

 

BSE Sensex और NSE Nifty में असर

BSE Sensex और NSE Nifty पर सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर को सबसे अधिक नुकसान हुआ। स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए लाभ के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 111.66 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 48.85 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,104.05 अंक पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे

टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक होकर 17,528.59 करोड़ रुपये रह।. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 5,496.04 करोड़ रुपये था। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1,19,986.31 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अनुसार, चौथी तिमाही में तीनों मोटर वाहन व्यवसायों ने मजबूत प्रदर्शन किया. कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर ने ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एक बार फिर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया। इस तिमाही में राजस्व 7.9 अरब पाउंड रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।’’

टाटा मोटर्स की शेयर हिस्ट्री

पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है. एक महीने में इस शेयर ने 3 फीसदी से ज्यादा का नुकसान कराया है. वहीं एक साल में यह शेयर 83 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. मध्यम अवधि में देखें तो इस शेयर ने 5 साल में 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×