Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

TATA मोटर्स ने लॉन्च किया सफारी और हैरियर का Stealth Addition

STEALTH ADDITION में मैट ब्लैक फिनिशिंग और नए फीचर्स

06:40 AM Feb 22, 2025 IST | Himanshu Negi

STEALTH ADDITION में मैट ब्लैक फिनिशिंग और नए फीचर्स

TATA मोटर्स की दो प्रमुख SUV सफारी और हैरियर जिन्होंने बाजार में अपनी अलग पहचान बना रखी है। इन दोनों गाड़ियों को लोग काफी पंसद करते है। अब कंपनी ने सफारी गाड़ी के 27 वर्ष पूरे होने पर दोनों गाड़ियों के Stealth Addition को लॉन्च कर दिया है। यह एडिशन लिमिटेड होगा क्योंकि कंपनी ने इस एडिशन में सिर्फ 2700 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Advertisement

SUV सफारी और हैरियर Stealth Addition की कीमत

Stealth Addition में दोनों गाड़ियो को मैट ब्लैक कलर और नए फीचर के साथ बाजार में लॉन्च की है। कीमत की बात करें तो सफारी Stealth Addition की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 25.74 लाख रुपये है वहीं हैरियर Stealth Addition की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 25.09 लाख रुपये है।

SUV सफारी और हैरियर Stealth Addition का डिजाइन

दोनो गाड़ियों में ब्लैक कलर की मैट फिनिशिंग दी गई है, साथ ही ALLOY WHEEL और कई ELEMENT भी ब्लैक कलर में दिए गए है। फीचर की बात करें तो 12.3 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वेटिंलेटिड सीटें, ADAS LEVEL 2, पार्वड टेलगेट जैसे फीचर दिए गए है। इंजन की बात करें तो दोनों गाड़ियों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि इन गाड़ियों में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।

Advertisement
Next Article