नए वाहन ढांचे के लिए अभी भी साझेदार की तलाश : टाटा मोटर्स
NULL
08:47 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team
मुंबई : टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञुएंटर बटशेक के अनुसार कंपनी अभी भी अपने नए वाहन ढांचे ‘एडवांस मॉड्युलर प्लेटफॉर्म’ (एएमपी) के लिए वैश्विक ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ साझेदारी का विकल्प तलाश रही है। भले ही फॉक्सवैगन समूह की स्कोडा के साथ इस संबंध में बातचीत विफल हो गई हो।उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में भविष्य के अवसरों को ध्यान में रखते हुए हम नयी तकनीक तक पहुंच बनाना चाहते हैं। इसके अलावा अपने एएमपी ढांचे के लिए हम संभावित सहयोगी चाहते हैं ताकि इसका अधिक मात्रा में उत्पादन हो सके और यह अर्थव्यवस्थाओं के स्तर पर आ सके। बटशेक ने कहा कि हम अभी भी अवसरों की तलाश कर रहे हैं। हम हर तरह की साझेदारी के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने फिलहाल किसी भी कंपनी के सहयोगी बनने की जानकारी नहीं दी।
Advertisement
Advertisement