TATA NEXON CNG डार्क एडिशन: पैनारोमिक सनरूफ से लेकर क्लाइमेट कंट्रोल तक
TATA NEXON CNG डार्क एडिशन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
TATA की प्रमुख और सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी NEXON CNG का अब शानदार डार्क एडिशन बाजार में लॉन्च हो गया है।
NEXON CNG के डार्क एडिशन में 3 वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा गया है।
इन तीन वेरिएंट में क्रिएटिव S, क्रिएटिव PS और फियरलेस PS को लॉन्च किया गया है।
NEXON CNG के डार्क एडिशन में फ्रंट वेंटिलेटिड SEAT, LED LIGHTS, क्लाइमेट कंट्रोल, 10.20 इंच की इनफोटेनमेंट स्क्रीन, ब्लैक इंटिरियर, ब्लैक WHEEL ALLOY और पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है।
NEXON CNG के डार्क एडिशन में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 98.5BHP की पावर और 170NM का टॉर्क जनरेट करता है।
TATA का दावा है कि NEXON CNG डार्क एडिशन 17.44 KMPH की माइलेज देने में सक्षम है।
पहला वेरिएंट क्रिएटिव S की एक्स शोरूम कीमत 12.70 लाख रुपये है।
दूसरा वेरिएंट क्रिएटिव PS की एक्स शोरूम कीमत 13.70 लाख रुपये है।
डार्क एडिशन में तीसरा वेरिएंट फियरलेस PS की एक्स शोरूम कीमत 14.30 लाख रुपये है।