Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नए अवतार में लॉन्च होगी TATA PUNCH, एडवांस फीचर होंगे शामिल

12:27 PM Jul 09, 2025 IST | Himanshu Negi
tata की punch

भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली TATA की PUNCH कार अब नए अवतार में पेश होने वाली है। बता दें कि नई Punch में  कई एडवांस फीचर को शामिल किया जाएगा। बता दें कि बाजार में पहले से मौजूद PUNCH 5 वेरिएंट में उपलब्ध है और इनकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू  होती है। माना जा रहा है कि अब PUNCH के नए अवतार में भी इन वेरिएंट को एडवांस फीचर के साथ पेश किया जा सकता है। आईये विस्तार से जानते है कि नई TATA की दमदार गाड़ी PUNCH में क्या फीचर मिलने की उम्मीद है।

PUNCH का दमदार इंजन

नए अवतार में लॉन्च के लिए तैयार PUNCH में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 86BHP की पावर और 113NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं CNG वेरिएंट में इंजन की बात करें तो यह 73 BHP की पावर और 103NM का टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही PUNCH EV में भी बदलाव की संभावना है। इस दमदार कार के इंजन में बदलाव  नहीं किया  जाएगा।

PUNCH कार में क्या होंगे फीचर

PUNCH में इंटिरियर औ एक्सटिरयर में बदलाव किया जाएगा। बता दें कि PUNCH को दमदाल लुक केलिए LED लाइट, बंपर, ALLOY WHEEL और ग्रिल में बदलाव किया जाएगा। वहीं इंटीरियर को एडवांस बनाने के लिए 10.25 इंच की स्क्रीन, डिजिटल कलस्टर, ब्लैक फिनिश में टाटा का लोगो में बदलाव किया जाएगा।

PUNCH कार की कीमत

भारतीय बाजार में पहले से मौजूद TATA की पंच कार दिखने में बेहतर लुक और फीचर में प्रीमियम लगती है। अब नए अवतार में पेश होनी वाली पंच कार की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि अभी पंच कार के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.20 लाख रुपये से शुरू होती है और अधिकतम एक्स शोरूम कीमत लगभग 10.32 लाख रुपये तक जाती है।

Also Read: Bajaj ने लॉन्च किया Pulsar NS 400 Z का नया अवतार, जानें कीमत और पावरट्रेन

Advertisement
Advertisement
Next Article