Auto Sector में टाटा मोटर्स का जलवा, Tata Sierra ICE और Harrier EV पर सबकी नजर, जानें दोनों में से कौन सी सबसे बेस्ट
Tata Sierra ICE vs Tata Harrier EV: ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी और खींचने का काम किया है। कंपनी ने अपनी दो बेहद खास कारों, Tata Sierra ICE और Tata Harrier EV से पर्दा उठाया है। दोनों ही मॉडल्स अपने-अपने सेगमेंट में खास फीचर्स और तकनीक से लैस हैं। आइए जानते हैं इन दोनों कारों के बीच क्या अंतर है और क्या इन्हें खास बनाता है।
Tata Sierra ICE vs Tata Harrier EV: डिजाइन और लुक में बड़ा बदलाव
दोनों ही गाड़ियां टाटा के नए डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित हैं, लेकिन उनका अंदाज एक-दूसरे से काफी अलग है। Tata Sierra ICE में रेट्रो टच के साथ मॉडर्न डिजाइन दिया गया है। इसका लुक 1990 के दशक की सिएरा कार की याद दिलाता है, लेकिन इसे नए जमाने के फीचर्स और फिनिशिंग के साथ पेश किया गया है। वहीं Tata Harrier EV में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और क्लीन लाइनों पर फोकस किया गया है। इसका लुक अधिक एरोडायनामिक और प्रीमियम दिखाई देता है।

Engine and Performance
यह दोनों गाड़ियों के बीच सबसे बड़ा अंतर है। Tata Sierra ICE एक इंजन-आधारित कार है, जिसे दो इंजन ऑप्शन्स में उतारा जा सकता है —
- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
- 2.0 लीटर डीजल इंजन
- इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
दूसरी ओर, Tata Harrier EV पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसे दो बैटरी वर्जन में उतारा जा सकता है:
- सिंगल मोटर वर्जन
- लॉन्ग रेंज डुअल मोटर वर्जन
- टाटा ने बताया कि यह एसयूवी 500Nm तक का टॉर्क पैदा करेगी।

Tata Sierra ICE vs Tata Harrier Features: फीचर्स और टेक्नोलॉजी
दोनों ही कारों में मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन Harrier EV में तकनीक का स्तर एक कदम आगे है। Sierra ICE में डुअल टोन इंटीरियर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, 6 एयरबैग्स, ADAS और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।वहीं Harrier EV को टाटा ने सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के साथ शोकेस किया है। इसमें रिमोट पार्किंग फीचर भी देखने को मिल सकता है, जैसा कि महिंद्रा BE6 में दिया गया है।

Safety and Comfort
दोनों कारों में सेफ्टी पर खास ध्यान दिया गया है। Sierra ICE में 6 एयरबैग्स, ABS, EBD और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) मिलेंगे। Harrier EV में भी समान सेफ्टी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए जरूरी बैटरी सेफ्टी और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम जोड़े जाएंगे।

Tata Sierra ICE vs Tata Harrie Launch Date: Price और लॉन्चिंग डेट
हालांकि टाटा मोटर्स ने अभी इन कारों की कीमत और लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि Tata Sierra ICE को पहले लॉन्च किया जाएगा क्योंकि इसका प्रोडक्शन मॉडल तैयार है। वहीं Harrier EV अगले साल के अंत या 2026 की शुरुआत में बाजार में आ सकती है।

Join Channel