Creta और Seltos कार का दबदबा होगा कम! 11.40 लाख में Tata Sierra ने हिलाया कॉमपैक्ट SUV Market, फीचर्स की भरमार और बोल्ड लुक ने उड़ाया गर्दा
Tata Sierra vs Hyundai Creta: Tata ने भारतीय बाजार में Punch, Nexon, Harrier, Safari समेत कई शानदार गाड़ियों को लॉन्च किया है। अब कॉमपैक्ट SUV बाजार में मोस्ट अवेटेड कार Tata Sierra को लॉन्च करके पूरा बाजार हिला दिया है। इस कार के दमदार फीचर, बोल्ड लुक, 19 इंच के Alloy Wheel समेत कई फीचर की जानकारी पहले आ गई थी लेकिन कीमत ने बाजार में गर्दा उड़ा दिया है।
जिससे माना जा रहा है कि बाजार में मौजूद हुंडई की Creta, KIA की Seltos कार को कड़ी टक्कर मिलने वाली है साथ ही इनका दबदबा कम हो सकता है। अगर आप भी कार लेने की सोच रहे है तो बजट बचा के रखिए और विस्तार से Tata Sierra के बारे में जानें..
Tata Sierra vs Hyundai Creta
Hyundai Creta का बाजार में दबदबा रहा है और लोगों के बीच इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन पहले Nexon ने बाजार में गर्दा उड़ा दिया है और बाकी कसर अब Tata Sierra पूरी कर सकती है। नई सिएरा में पुराना बॉक्सी और मजबूत सिलुएट बरकरार रखते हुए डिजाइन को पूरी तरह मॉडर्न बनाया गया है। वहीं Creta में कई फीचर, बूट स्पेस, शानदार लुक के साथ मौजूद है लेकिन Sierra में कई फीचर मौजूद है।
One more reason to Escape Mediocre SUVs.
Tata Sierra. Introductory price starts at ₹11.49 Lakh*Because we care that premium shouldn’t be for a few. It starts here.
Pre-book now: https://t.co/OpLIrVICxD*T&C apply.#Sierra #TataSierra #EscapeMediocre pic.twitter.com/mDWYwN13vn
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 25, 2025
Tata Sierra Features

- Light: LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED Tail light
- Boot Space: 622 Litres
- Fuel Tank Capacity: 50 Litres
- Ground Clearance: 205 mm
- Alloy Wheels: 19-inch
- Colours: Andaman Adventure, Bengal Rouge, Munnar Mist, Coorg Clouds, Pristine White and Pure Grey
- Display: ड्राइवर डिस्प्ले, मेन टचस्क्रीन और पैसेंजर स्क्रीन एक ही ग्लास पैनल में इंटिग्रेटेड हैं।
- Engine: 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 160–170 bhp और 250–280 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
- Price: 11.40 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से शुरू
Hyundai Creta Features

- Light: LED light bar, split taillight
- Boot Space: 433 Litres
- Fuel Tank Capacity: 50 Litres
- Ground Clearance: 190mm
- Alloy Wheels: 17 inch
- Engine: 1482 cc - 1497 cc
- Price: 10.73 लाख रुपये से शुरू

Join Channel