For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tata Steel Chess: गुकेश ने 9वें राउंड में मेंडोंका को दी मात, बने एकमात्र लीडर

गुकेश डी ने 43 चालों में दी लियोन ल्यूक को मात

10:14 AM Jan 29, 2025 IST | Darshna Khudania

गुकेश डी ने 43 चालों में दी लियोन ल्यूक को मात

tata steel chess  गुकेश ने 9वें राउंड में मेंडोंका को दी मात  बने एकमात्र लीडर

Tata Steel Chess टूर्नामेंट में अब केवल चार राउंड रह गए है और मौजूदा विश्व चैंपियन गुकेश डी ने सुनिश्चित कर लिया है की वो इस टूर्नामेंट को जीतने की स्थिति में हैं। गुकेश ने 9वें राउंड में लियोन ल्यूक मेंडोंका को डच शहर विज्क आन ज़ी में महज़ 43 चालों में मात दे दी।

पिछले महीने सिंगापुर में डिंग लिरेन को मात देकर शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता के 9 राउंड हो चुके है और अभी तक वो इस प्रतियोगिता में अपराजित है। उन्होंने चार गेम जीते हैं और बाकी ड्रा किए है।

वही दूसरी ओर अर्जुन एरिगैसी, जो की 2801 की रेटिंग के साथ इस प्रतियोगिता में आए थे, अब तक एक भी गेम नहीं जीत पाए है। 9वें राउंड की जीत से यह सुनिश्चित हो गया है की गुकेश 10वें राउंड में मास्टर्स सेक्शन स्टैंडिंग के लीडर के रूप में उतरेंगे।

रमेशबाबू प्रज्ञाननंद दूसरे भारतीय है जो 9वें राउंड में स्टैंडिंग में सबसे आगे थे और डच स्टार अनीश गिरी से हार गए। तीसरे खिलाड़ी जो आगे चल रहे थे, वो उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तारोव है जिनको फैबियानो कारुआना ने ड्रा पर रोक दिया।

गुकेश के अब 6.5 अंक है, जबकि अब्दुसत्तोरोव और व्लादिमीर फेडोसेव के 6-6 अंक है। प्रज्ञाननंद 5.5 अंक के साथ पीछे हैं। गुकेश के अंतिम चार प्रतिद्वंदियों में दो स्थानीय खिलाड़ी शामिल हैं। उनका अगला मैच मैक्स वार्मर डैम से होगा।  इसके बाद वो चीन के वेई यी और जॉर्डन वैन फॉरेस्ट से होगा। उनका आखिरी मैच भारत के नंबर 1 अर्जुन एरिगैसी से होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Darshna Khudania

View all posts

Advertisement
×