अध्यापिका सरबजीत कौर सरेआम गोलियां मारने वाले जसविंद्र कौर मोहाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिछले दिनों स्कूटरी पर स्कूल डयूटी के लिए जा रही अध्यापिका सरबजीत कौर को सरेआम गोलियां मारने वाले शख्स को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कातिल की पहचान जसविंद्र सिंह नामक शख्स के रूप में हुई है।
02:47 PM Dec 21, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना – एस.ए.एस नगर : पिछले दिनों स्कूटरी पर स्कूल डयूटी के लिए जा रही अध्यापिका सरबजीत कौर को सरेआम गोलियां मारने वाले शख्स को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कातिल की पहचान जसविंद्र सिंह नामक शख्स के रूप में हुई है।
Advertisement
पुलिस का कहना है कि आरोपी जसविंद्र सिंह द्वारा वारदात के वक्त सर्वजीत कौर को जिस हथियार से गोलियां मारी थी, उसे भी कारतूसों के साथ बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि सर्वजीत कौर के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहते हरविंद्र सिंह संधू ने 5 लाख रूपए की सुपारी देकर उसका कत्ल करवाया था।
पुलिस के अनुसार हरविंद्र और जसविंद्र की मुलाकात बठिण्डा में एक धार्मिक डेरे के दौरान हुई थी। पुलिस ने यह भी कहा कि कत्ल के वक्त जसविंद्र सिंह के साथ उसका साथी हरविंद्र सिंह दोनों फरार हुए थे और हरविंद्र सिंह के बारे में यही कहा जा रहा है कि वह विदेश भाग चुका है।
प्रैस कांफ्रेंस के दौरान संबोधित करते हुए एसएसपी मोहाली कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि मृतका सर्वजीत कौर हरविंद्र सिंह संधू नाम के शख्स के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रही थी और उसकी बेटी भी थी।
लिविंग रिलेशनशिप में रहने के दौरान हरविंद्र सिंह संधू विदेश चला गया और उसने सर्वजीत कौर का कत्ल जसविंद्र सिंह को सुपारी देकर करवाया। स्मरण रहे कि 5 दिसंबर को सन्नी एनकलेव के उक्त स्कूल की पार्किग में सर्वजीत कौर को उसकी बेटी की आंखों के सामने गोलियां मारकर कत्ल किया गया था और कातिल मोके से फरार हो गया। यहां उल्लेखनीय है कि इसी मामले में पुलिस ने हरविंद्र सिंह संधू की मां शिंद्र कौर को पहले ही गिरफतार कर चुकी है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement