गला दबाया, थप्पड़ मारे, घसीटा और कमरे में किया बंद, मैडम के बेटे के पैर में लगी चोट तो स्टूडेंट को दी ऐसी सज़ा सुनकर कांप उठेंगे आप
Teacher son hit by ball incident: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सातवीं छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने से हड़कंप मच गया। आरोप है कि खेलते समय फुटबॉल शिक्षिका के बेटे से टकरा गई, जिसके बाद मैडम गुस्सा गई, और छात्र की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना चुनहेटी गांव के प्राथमिक विद्यालय की है।
shocking school incident: क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 नवंबर 2025 दोपहर लांच के दौरान खेलते समय शिक्षिका के बेटे के पैर में बॉल लग गई थी। इसके बाद मैडम जी ने उस बच्चे को बुलाकर तालिबानी सजा दी। मैडम ने बच्चे के पहले गला दबाया, थप्पड़ मारे, उसे घसीटा फिर एक कमरे में बंद कर दिया। पीड़ित छात्र के भाई अनीस ने बताया कि मारपीट की वजह से उसका भाई बेहोश हो गया था और बदहवास स्थिति में बच्चा घर पहुंचा। पीड़ित बच्चा के चेहरे और गले पर चोट के निशान देखे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
student assaulted by teacher: शिक्षा अधिकारी ने घटना पर क्या-कुछ कहा?

बलियाखेड़ी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुरेश त्यागी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है। यह प्रकरण सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं को दिखाता है।
Teacher son hit by ball incident: न्याय की मांग

गांवों में न्याय की मांग और बच्चों के लिए सुरक्षित शिक्षण वातावरण बनाएं रखने के लिए आवाज लगातार बुलंद होती जा रही है।

Join Channel