W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गला दबाया, थप्पड़ मारे, घसीटा और कमरे में किया बंद, मैडम के बेटे के पैर में लगी चोट तो स्टूडेंट को दी ऐसी सज़ा सुनकर कांप उठेंगे आप

01:42 PM Nov 20, 2025 IST | Shivangi Shandilya
गला दबाया  थप्पड़ मारे  घसीटा और कमरे में किया बंद  मैडम के बेटे के पैर में लगी चोट तो स्टूडेंट को दी ऐसी सज़ा सुनकर कांप उठेंगे आप
Teacher son hit by ball incident
Advertisement

Teacher son hit by ball incident: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सातवीं छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने से हड़कंप मच गया। आरोप है कि खेलते समय फुटबॉल शिक्षिका के बेटे से टकरा गई, जिसके बाद मैडम गुस्सा गई, और छात्र की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना चुनहेटी गांव के प्राथमिक विद्यालय की है।

shocking school incident: क्या है पूरा मामला?

Teacher son hit by ball incident
Teacher son hit by ball incident (credit-sm)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 नवंबर 2025 दोपहर लांच के दौरान खेलते समय शिक्षिका के बेटे के पैर में बॉल लग गई थी। इसके बाद मैडम जी ने उस बच्चे को बुलाकर तालिबानी सजा दी। मैडम ने बच्चे के पहले गला दबाया, थप्पड़ मारे, उसे घसीटा फिर एक कमरे में बंद कर दिया। पीड़ित छात्र के भाई अनीस ने बताया कि मारपीट की वजह से उसका भाई बेहोश हो गया था और बदहवास स्थिति में बच्चा घर पहुंचा। पीड़ित बच्चा के चेहरे और गले पर चोट के निशान देखे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

student assaulted by teacher: शिक्षा अधिकारी ने घटना पर क्या-कुछ कहा?

Teacher son hit by ball incident (credit-sm)
Teacher son hit by ball incident (credit-sm)

बलियाखेड़ी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुरेश त्यागी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है। यह प्रकरण सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं को दिखाता है।

Teacher son hit by ball incident: न्याय की मांग 

Teacher son hit by ball incident (credit-sm)
Teacher son hit by ball incident (credit-sm)

गांवों में न्याय की मांग और बच्चों के लिए सुरक्षित शिक्षण वातावरण बनाएं रखने के लिए आवाज लगातार बुलंद होती जा रही है।

ये भी पढ़ें: ससुर बहू के साथ बना रहा था शारीरिक संबंध, बेटे ने रंगे हाथों पकड़ा तो… इस कलयुगी बाप की हैवानियत पढ़कर कांप उठेगी रूह

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×