स्कूल में बच्चों को काले-गोरे का ‘जहरीला ज्ञान’ दे रहा था टीचर खुल गई पोल
इन दिनों ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में US में एक श्वेत स्कूल टीचर अपने स्टूडेंटस को बताता है कि उसकी नस्ल सुपिरियर यानी ‘श्रेष्ठ’ या कहें ‘सबसे बेहतर’ है।इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही एक बार फिर से नस्लवाद को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।
05:40 PM Nov 15, 2022 IST | Desk Team
अमेरिका में रंगभेद और नस्लवाद को लेकर भले ही ये कहा जाता है कि अब ये खत्म हो चुका है। मगर रंगभेद अभी खत्म नहीं हुआ है। इसका जीता-जागता उदाहरण एक वीडियो में देखने को मिला है। इन दिनों ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है । इस वीडियो में US में एक श्वेत स्कूल टीचर अपने स्टूडेंटस को बताता है कि उसकी नस्ल सुपिरियर यानी ‘श्रेष्ठ’ या कहें ‘सबसे बेहतर’ है।इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही एक बार फिर से नस्लवाद को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।लोगों ने इस अमेरिकी टीचर की जमकर आलोचना भी की है। पूरा मामला अमेरिका के टेक्सास के फ्लूगरविल में स्थित बोहल्स मिडिल स्कूल से सामने आया है। बता दे इस मामले को दबाने के लिए अधिकारियों ने टीचर को नौकरी से निकाल दिया है।रेडिट समेत कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 56 सेकेंड का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर की तरफ से बच्चे को दिए जा रहे ‘जहरीले ज्ञान’ को साफ तौर पर सुना जा सकता है।अधिकारियों ने कहा है कि वे अब इस टीचर की जगह किसी और को नौकरी पर रखने जा रहे हैं।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो खुब वायरल हो रहा है।जिसमें टीचर को अपने स्टूडेंट्स से ये कहते हुए सुना जा सकता है।कि मैं ये मानता हूं कि मेरी नस्ल सबसे बेहतरीन है। वह वीडियो में आगे कहता है।मुझे लगता है कि हर कोई ऐसा ही सोचता है।वो बस इसे लेकर ईमानदार नहीं हैं।
Advertisement