Team India और Manchester United की मुलाकात, जब क्रिकेट और फुटबॉल ने पहनी एक-दूसरे की जर्सी
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने एक अनोखा और यादगार अनुभव हासिल किया। लेकिन यह अनुभव सिर्फ नेट्स और प्रैक्टिस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि क्रिकेट के सितारों ने फुटबॉल के दिग्गजों से मुलाकात की और वो भी मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसे दिग्गज क्लब से।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के ट्रेनिंग ग्राउंड पर एक खास आयोजन हुआ, जहां Team India और मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से मुलाकात की। यही नहीं, दोनों टीमों ने आपस में क्रिकेट और फुटबॉल का एक छोटा लेकिन मजेदार मुकाबला भी खेला। टीम इंडिया के खिलाड़ी, जिनमें कप्तान शुभमन गिल भी शामिल थे, मैनचेस्टर यूनाइटेड की लाल और सफेद रंग की जर्सी में नजर आए। वहीं, फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की पारंपरिक सफेद टेस्ट और नीली वनडे जर्सी पहन रखी थी। दोनों टीमों के इस अंदाज़ ने फैंस का दिल जीत लिया।
इस मुलाकात का एक और हाइलाइट थी दोनों टीमों के कोच की मौजूदगी। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर रूबेन अमोरिम की साथ में ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। गौरतलब है कि रूबेन अमोरिम को सालाना करीब 75 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है, जिससे वो प्रीमियर लीग के सबसे महंगे मैनेजरों में गिने जाते हैं। वहीं, गौतम गंभीर को बीसीसीआई की ओर से करीब 12 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है, जो उन्हें दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट कोचों में से एक बनाती है। इस पूरी मुलाकात की असली वजह स्पॉन्सरशिप थी। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम और मैनचेस्टर यूनाइटेड – दोनों की मेन जर्सी स्पॉन्सर है जानी-मानी स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास। दुनिया की दो सबसे पॉपुलर टीमों को एक मंच पर लाने का आइडिया इसी ब्रांड का था, और ये कहा जा सकता है कि ये कोशिश पूरी तरह से कामयाब रही।