Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बायजूस बना टीम इंडिया का नया प्रायोजक

देश का प्रमुख शैक्षिक एवं लर्निंग एप बायजूस टीम इंडिया का नया आधिकारिक प्रायोजक बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की।

08:49 AM Jul 26, 2019 IST | Desk Team

देश का प्रमुख शैक्षिक एवं लर्निंग एप बायजूस टीम इंडिया का नया आधिकारिक प्रायोजक बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की।

नई दिल्ली : देश का प्रमुख शैक्षिक एवं लर्निंग एप बायजूस टीम इंडिया का नया आधिकारिक प्रायोजक बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की। बीसीसीआई ने बताया कि बायजूस पांच सितम्बर 2019 से 31 मार्च 2022 तक टीम इंडिया की आधिकारिक प्रायोजक रहेगी। बायजूस टीम इंडिया के प्रायोजक के रूप में मोबाइल कंपनी ओप्पो की जगह लेगी। 
Advertisement
बायजूस सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय जर्सी पर नजर आएगा। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई की तरफ से हम ओप्पो का उसकी भारतीय क्रिकेट के साथ साझीदारी के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं। मैं बायजूस को टीम इंडिया का नया प्रायोजक बनने के लिए बधाई देता हूं। बीसीसीआई और बायजूस का साझा दृष्टिकोण है और हम मिलकर भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे।’’  
बायजूस के संस्थापक और सीईओ बायजू ने टीम इंडिया का नया प्रायोजक बनाने पर ़खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘टीम इंडिया का प्रायोजक बनने पर हमें गर्व है। क्रिकेट सभी भारतीयों के दिलों में धड़कता है और हम क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने पर रोमांच महसूस कर रहे हैं।’’  ओप्पो ने टीम इंडिया और बीसीसीआई को उनके साथ साझेदारी के लिए धन्यवाद दिया।
Advertisement
Next Article